Shehnaaz Gill on Dating Raghav Juyal: राघव जुयाल संग अफेयर की खबरों में कितनी सच्चाई? शहनाज गिल ने तोड़ी चुप्पी
AajTak
शहनाज गिल को लेकर खबरें हैं कि वो डांसर राघव जुयाल को डेट कर रही हैं. शहनाज गिल ने उनके अफेयर को लेकर उड़ रही इन अटकलों पर अब रिएक्ट किया. शहनाज गिल का कहना है कि मीडिया झूठ बोलती है. किसी के साथ खड़े होने और घूमने से आप उसके साथ रिलशनशिप में नहीं हो जाते हो.
एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज गिल कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. शहनाज गिल को लेकर सबसे लेटेस्ट चर्चा ये है कि वो टीवी होस्ट और डांसर राघव जुयाल को डेट कर रही हैं. राघव ने इन खबरों को इग्नोर करने की बात कही थी. अब शहनाज गिल का भी रिएक्शन आ गया है.
शहनाज का बड़ा आरोप
बीती रात शहनाज गिल अपने भाई शाहबाज के नए पंजाबी सिंगल Aunda Janda के लॉन्च इवेंट पर पहुंची थीं. यहां मीडिया से बात करते हुए शहनाज गिल ने उनके अफेयर को लेकर उड़ रही अटकलों पर रिएक्ट किया. मीडिया से इंटरैक्शन के बीच शहनाज अचानक से कहने लगती हैं मीडिया झूठ क्यों बोलती है. मीडिया हर बार झूठ बोलती है. कुछ भी बोलती है. शहनाज की इस बात को सुनकर एक जर्नलिस्ट में शहनाज से सवाल किया.
अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
शहनाज से पूछा- शहनाज कहीं आपका इशारा इस तरफ तो नहीं कि आजकल आपको लेकर चर्चा है कि आप रिलेशनशिप में हो. कहीं आप इस चीज को लेकर तो नहीं कह रही कि मीडिया झूठ बोलती है. इस सवाल का बेबाकी से जवाब देते हुए शहनाज बोलीं- हां तो मीडिया बोलती है ना झूठ. कुछ भी बोलते हैं. आप इनके साथ खड़े हो तो आप रिलेशन में हो. नहीं ना. हम किसी के साथ खड़े हो जाएं या घूम लें तो हम रिलेशनशिप में हो जाते हैं क्या? तो बस मीडिया फिर झूठ ही बोलती है ना. थैंक्यू.
शहनाज कौर गिल के इस जवाब से मालूम चल गया है कि वो और राघव किसी तरह के रिलेशन में नहीं हैं. शहनाज और राघव डेट नहीं कर रहे हैं.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.