
Shashank Singh on Shreyas Iyer: 'शतक की टेंशन मत लो...', श्रेयस अय्यर क्यों रह गए 97 पर नॉट आउट, शशांक सिंह ने खोल दिया ये राज
AajTak
Shreyas Iyer 97 not out: आखिर श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 25 अप्रैल को हुए IPL मुकाबले में क्यों 97 रनों पर नॉट रह गए, इसकी वजह क्या थी? इस मामले की सच्चाई खुद शशांक सिंह ने बताई....
Shreyas Iyer 97 not out Reason: गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की पारी के 17वें और 20वें ओवर के बीच पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने केवल चार गेंदों का सामना किया और सात रन बनाए. वह 97 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. खास बात यह रही कि डेथ ओवर्स में एक बार भी उनके दिमाग में तीन अंकों तक पहुंचने का ख्याल नहीं आया.
श्रेयस के साथ नॉन स्ट्राइकर पर मौजूद शशांक सिंह ने आखिरी तीन ओवरों में स्ट्राइक संभाली और पंजाब के लिए चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी. शशांक ने कहा कि श्रेयस का संदेश बिल्कुल साफ था- मेरे शतक के बारे में मत सोचो, बस जितने चौके लगा सकते हो लगाओ.'
शशांक ने ठीक वैसा ही किया. PBKS की पारी के 16वें ओवर में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शशांक जिकी पिछले आईपीएल में फिनिशर के तौर पर अपनी पहचान बनी थी, उन्होंने गुजरात के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे, जिससे पंजाब का स्कोर 5 विकेट पर 243 रन हो गया.
शशांक ने पारी के ब्रेक में स्टार स्पोर्ट्स से कहा- मैं ईमानदारी से कहूं तो श्रेयस ने पहली गेंद से ही कहा कि मेरे शतक की चिंता मत करो! मैं बस गेंद को देख रहा था और उस पर रिएक्ट कर रहा था.
श्रेयस को आखिरी ओवर में स्ट्राइक नहीं मिली और शशांक ने 20वें ओवर में मोहम्मद सिराज को पांच चौके लगाकर 23 रन बटोरे. अंत में यही निर्णायक कारक साबित हुआ क्योंकि PBKS ने हाई-स्कोरिंग मुकाबला 11 रन से जीता. अगर शशांक ने श्रेयस को स्ट्राइक देने के बारे में सोचा होता, ताकि वह अपना शतक पूरा कर सकें, तो कौन जानता है कि पंजाब का कुल स्कोर क्या होता?
शशांक बोले-मैंने स्कोरकार्ड नहीं देखा... श्रेयस अय्यर के शतक से चूकने पर शशांक सिंह ने कहा, 'मैंने स्कोरबोर्ड नहीं देखा था, मैंने आखिरी ओवर में श्रेयस को स्ट्राइक देने पर विचार किया था, लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कह पाते, कप्तान खुद उनके पास आए और उनसे अधिक से अधिक बाउंड्री लगाने का आग्रह किया.

RR vs KKR Live Score, IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन का छठा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. केकेआर और राजस्थान टीमों के बीच हमेशा ही रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 आईपीएल मैच खेले गए, जिसमें दोनों ही टीमों ने बराबर 14-14 मैच जीते हैं.