
IPL 2025, MI vs KKR Playing XI: सुनील नरेन की वापसी तय, हार्दिक पंड्या भी करेंगे बदलाव... ये हो सकती है मूंबई-कोलकाता की प्लेइंग 11
AajTak
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर भी सबकी निगाहें हैं. केकेआर की प्लेइंग 11 में एक बदलाव तय है. ऑलराउंडर सुनील नरेन फिट हो चुके हैं और उनकी वापसी होगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-12 में आज (31 मार्च) को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले में हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे, वहीं अजिंक्य रहाणे के कंधों पर केकेआर टीम की बागडोर रहेगी.
मुंबई को पहली जीत की तलाश, क्या होगी प्लेइंग-11?
पांच बार की चैम्पियन मुंबई को इस सीजन पहली जीत का इंतजार है. टीम को अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ दो मैच में हार झेलनी पड़ी है. उधर गत चैम्पियन केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी.
मुंबई-कोलकाता के बीच होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें हैं. केकेआर की प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय है. ऑलराउंडर सुनील नरेन फिट हो चुके हैं और उनकी वापसी होगी. वहीं मुंबई इंडियंस कलाई के स्पिनर विघ्नेश पुथुर और इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स को मौका दे सकती है. विघ्नेश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू पर 3 विकेट लिए थे. जैक्स भी उस मुकाबले में खेले थे.
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल सीजन की शुरुआत लगातार हार के साथ करना कोई नई बात नहीं है. हालांकि अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए मुंबई को गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन और बल्लेबाजों से निरंतरता की आवश्यकता होगी. टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा दोनों मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए. जबकि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन भारतीय पिचों पर अभी तक लय हासिल नहीं कर सके हैं.
सूर्यकुमार-हार्दिक पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

इस खिलाड़ी का कब होगा डेब्यू? 2021 में हुए टीम इंडिया में शामिल, तब से 16 प्लेयर कर चुके करियर शुरू
अभिमन्यु ईश्वरन ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मुकाबलों में इंडिया-ए की कप्तानी की थी. दोनों ही फर्स्ट क्लास मैचों में अभिमन्यु अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे थे. इसके बावजूद उन्हें टेस्ट सीरीज में अब तक नजरअंदाज किया गया है.

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा बयान दिया है. रूट ने कहा कि वे बचपन में तेंदुलकर को देखकर बड़े हुए और उन्हीं की तरह बल्लेबाज़ी करने की कोशिश करते थे. हाल ही में रूट ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया.

क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. एशिया कप टूर्नामेंट की तारीखों का एलान कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) इस बार एशिया कप की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होगा.