Share Market Open: हालिया गिरावट के बाद हो रही खरीदारी, 52 हजार अंक के करीब पहुंचा Sensex
AajTak
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 709.54 अंक यानी 1.35 फीसदी गिरकर 51,822.53 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी भी 225.50 अंक (1.44 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,413.30 अंक पर बंद हुआ था. बाजार ने इस सप्ताह की शुरुआत बढ़िया की थी.
Stock Market Today: मंदी (Recession) की आशंका के कारण दुनिया भर के शेयर बाजार (Share Market) लगातार गिरावट का शिकार हो रहे हैं. भारतीय बाजार (Indian Share Market) भी करीब 01 साल के निचले स्तर के आस-पास ही ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में आई इस गिरावट का फायदा उठाकर इन्वेस्टर्स क्वालिटी स्टॉक खरीद रहे हैं, जिससे स्टॉक मार्केट (Stock Market) को कुछ सपोर्ट मिल रहा है. इस सपोर्ट के दम पर गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने अच्छी शुरुआत की.
प्री-ओपन में दिखी मामूली तेजी
घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. सेशन शुरू होने से पहले सेंसेक्स करीब 150 अंक की मजबूती में था और 52 हजार अंक के स्तर के पास पहुंचने के प्रयास में था. इसी तरह निफ्टी भी प्री-ओपन सेशन में करीब 40 अंक मजबूत था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी थोड़ा बढ़कर कारोबार कर रहा था. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 230 अंक की बढ़त के साथ 52,050 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 70 अंक मजबूत होकर 15,500 अंक के पास था.
कल 2 दिन बाद आई थी गिरावट
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 709.54 अंक यानी 1.35 फीसदी गिरकर 51,822.53 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी भी 225.50 अंक (1.44 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,413.30 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को सेंसेक्स 934.23 अंक (1.81 फीसदी) की तेजी के साथ 52,532.07 अंक पर और एनएसई निफ्टी 288.65 अंक (1.88 फीसदी) उछलकर 15,638.80 अंक पर बंद हुआ था. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव आया था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 237.42 अंक (0.46 फीसदी) के फायदे के साथ 51,597.84 अंक पर और निफ्टी 56.65 अंक (0.37 फीसदी) चढ़कर 15,350.15 अंक पर रहा था.
ग्लोबल मार्केट में इस कारण तेजी
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 24 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol Price Today 23 November 2024: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेस (Crude Oil) की कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव नतीजों के दिन आज (शनिवार), 23 नवंबर को कच्चे तेल के भाव में उछाल देखने को मिला है. आइए जानते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट.
Sona Chandi ka Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला तो वहीं, चांदी के रेट में भी उछाल आया है. आज (शुक्रवार), 22 नवंबर 2024 की सुबह 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 77 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. जबकि चांदी 90 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर है. आइए जानते हैं सोना-चांदी की लेटेस्ट कीमतें.
Petrol Price Today: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों की समीक्षा के आधार पर रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. हालांकि, देश के सभी महानगरों में आज (शुक्रवार), 22 नवंबर को भी पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों में क्या है रेट.