
Shardul Thakur: टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला था शार्दुल ठाकुर को चांस, अब किवी टीम के खिलाफ गेंद से मचाई तबाही
AajTak
संजू सैमसन की कप्तानी में इंडिया-ए टीम ने न्यूजीलैंड-ए को पहले वनडे मुकाबले में सात विकेट से मात दे दी. इंडिया-ए टीम की जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. शार्दुल ठाकुर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था. यहां तक कि उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर भी टीम में जगह नहीं मिली.
संजू सैमसन की कप्तानी में इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. गुरुवार (22 सितंबर) को चेन्नई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने सात विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत-ए ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का अगला मुकाबला 25 सितंबर (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
कुलदीप-शार्दुल की तूफानी बॉलिंग
पहले मुकाबले में इंडिया-ए टीम की जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 8.2 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए. तीन विकेट लेकर दूसरे फास्ट बॉलर कुलदीप सेन ने भी शार्दुल का बखूबी साथ दिया. दोनों की तूफानी बॉलिंग का यह नतीजा रहा कि न्यूजीलैंड-ए टीम 40.2 ओवर में 167 रनों पर सिमट गई.
शार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड-ए की पारी के तीसरे ओवर में ओपनर चाड बोज को बोल्ड किया. इसके बाद डेन क्लीवर, रॉबर्ट ओडोनेल और माइक रिपॉन को आउट कर किवी टीम की कमर तोड़ दी. न्यूजीलैंड-ए के लिए माइकल रिपॉन ने सबसे ज्यादा 61 और जो वॉकर ने 36 रनों की पारी खेली.
रजत-संजू ने की बढ़िया बैटिंग
जवाब में भारत-ए टीम ने महज 31.5 ओवर में ही तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर सात चौके की मदद से नाबाद 45 रन बनाए. वहीं ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 रनों और राहुल त्रिपाठी ने 31 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन तीन छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद लौटे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.