
Shahrukh Khan, IPL Auction 2024: शाहरुख खान भी आईपीएल नीलामी में किसी से पीछे नहीं... इतने करोड़ में बिके
AajTak
IPL 2024 मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने धूम मचा दी. मगर इसी बीच कई दूसरे छुपे रुस्तम भारतीय प्लेयर्स ने भी धमाका किया है. इनमें से एक शाहरुख खान भी हैं. तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान को आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने 7.4 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
Shahrukh Khan, IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुई. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने धूम मचा दी. मगर इसी बीच कई दूसरे छुपे रुस्तम भारतीय प्लेयर्स ने भी धमाका किया है.
इनमें से एक शाहरुख खान भी हैं. तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान को आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने 7.4 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच शाहरुख को खरीदने के लिए जंग शुरू हुई, जिसमें अंतिम बाजी गुजरात टाइटन्स ने मारी.
गुजरात और पंजाब के बीच चली लंबी जंग
शाहरुख खान को आईपीएल की नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने ही रिलीज किया था, जिससे उसके पर्स में 9 करोड़ रुपये आए. शाहरुख ने पंजाब के लिए IPL में 33 मैच खेले. पिछले आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा का था, लेकिन उनकी बैटिंग में निरंतरता का अभाव दिखा. इस बार नीलामी में शाहरुख का बेस प्राइस 40 लाख रुपये रहा.
शाहरुख तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार शॉट्स खेलने में माहिर हैं. हालांकि, कलाई के स्पिनर्स के खिलाफ उनका रिकॉर्ड उतना खास नहीं है. शाहरुख का रोल मुख्यत: फिनिशर का रहता है. शाहरुख गेंद के साथ भी उपयोगी साबित होते हैं. टीएनपीएल 2023 में शाहरुख ने नौ मैचों में 6.66 की इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लेकर सबसे अधिक हासिल किए थे.
स्टार्क ने घंटेभर में तोड़ा कमिंस का रिकॉर्ड

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.