
Shahid afridi on BCCI: इंडिया में इंडिया को हरा दिया तो... क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आफरीदी के बिगड़े बोल!
AajTak
Shahid Afridi on Cricket World Cup: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के सुर बिगड़ गए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम की हिस्सेदारी पर BCCI पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. आफरीदी अक्सर अपने बयानों को लेकर विवाद में रहते हैं.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid afridi ) के बोल फिर बिगड़ गए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर बड़बोला और शर्मनाक बयान दिया है. आफरीदी ने BCCI पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होगा.
आफरीदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत मे जाकर वर्ल्ड कप जीतती है तो यह BCCI के मुंह पर करारा थप्पड़ होगा. CricketPakistan.com के हवाले से यह खबर सामने आई है. आफरीदी ने कहा कि पाकिस्तानी मैनेजमेंट को चाहिए कि वे अपने राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भारत खेलने के लिए भेजें.
इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि टीम जाती है और वर्ल्ड कप जीतती है तो सब कुछ पॉजिटिव और स्मार्ट तरीके से सुलझ जाएगा. उन्होंने कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा है कि PCB इस बात पर क्यों अड़ा हुआ है कि पाकिस्तानी टीम भारत नहीं जाएगी.
आफरीदी ने आगे कहा- मेरे हिसाब से उनको सिचुएशन को थोड़ा सामान्य करने की जरूरत है और यह भी समझना चाहिए कि एक इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है.
आफरीदी बोले- अपने लड़कों से कहें कि जाएं और ट्रॉफी लेकर आएं, इसके बाद पूरा देश आपके पीछे खड़ा हो जाएगा. यह हमारे लिए बड़ी जीत होगी और बीसीसीआई के मुंह पर तमाचा होगा. वहीं PCB के पास ज्यादा च्वाइस भी नहीं है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.