
Shadab Khan: 'बाबर आजम के लिए जान भी दे देंगे...', पाकिस्तानी ऑलराउंडर का बयान
AajTak
पाकिस्तान टीम ने पिछले कुछ महीनों में प्रदर्शन शानदार रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. इसके बाद बांग्लादेशी जमीं पर टी20 एवं टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया. पाक टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में कप्तान बाबर आजम का भी अहम रोल रहा है, जिन्होंने कप्तान के साथ ही बल्ले से भी अपनी छाप छोड़ी है.
Shadab Khan: पाकिस्तान टीम का पिछले कुछ महीनों में प्रदर्शन शानदार रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. इसके बाद बांग्लादेशी जमीं पर टी-20 एवं टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया. PAK टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में कप्तान बाबर आजम का भी अहम रोल रहा है, जिन्होंने कप्तान के साथ ही बल्ले से भी अपनी छाप छोड़ी है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.