Savarkar Box Office: 'मडगांव एक्सप्रेस' ने पहले दिन 'सावरकर' को छोड़ा पीछे, रणदीप की फिल्म ने कमाए इतने
AajTak
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' ने ठीकठाक कलेक्शन किया. इसे कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' से तगड़ा कॉम्पिटिशन भी मिला. जानिए दोनों फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया.
रणदीप की फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस काफी इम्प्रेस हैं. ये फिल्म देशभर में हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज हुई है. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' ने ठीकठाक कलेक्शन किया. इसे कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' से तगड़ा कॉम्पिटिशन भी मिला.
रणदीप की फिल्म ने कमाए इतने
सैकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले दिन हिंदी भाषा में फिल्म ने 15.40 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी सिनेमाघरों में पाई. इसमें लगभग 25.20 प्रतिशत लोग रात के शो देखने पहुंचे. वहीं मराठी भाषा में फिल्म की ऑक्यूपेंसी पूरे 100 प्रतिशत रही, जो देखना अपने आप में बड़ी और रेयर बात है.
मडगांव एक्सप्रेस से रहे पीछे
प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा स्टारर फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' से रणदीप हुड्डा की फिल्म को जबरदस्त कॉम्पिटिशन मिला. ये फिल्म भी 22 मार्च को सिनेमाघरों में आई हैं. इंडस्ट्री ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने अपने पहले दिन 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया. उम्मीद की जा रही है कि ये कॉमेडी मूवी वीकेंड पर और अच्छा परफॉर्म कर सकती है. 'मडगांव एक्सप्रेस' की शुक्रवार को ऑक्यूपेंसी 11.08 प्रतिशत रही. वहीं 17.05 प्रतिशत दर्शक इसके नाइट शो देखने पहुंचे.
रणदीप-कुणाल का डेब्यू
मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.
छोटे पर्दे से अभिनय का आगाज करने वाले विक्रांत मैसी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा. पहले 12th फेल ने उन्हें शोहरत के इम्तिहान में पास कराया और अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉलीवुड की खिड़कियों से बाहर निकालकर राजनीतिक गलियारों में पहचान दिला दी. सोमवार को पीएम मोदी के लिए भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. देखें...