Sarfaraz Khan and Dhruv Jurel: आईपीएल से पहले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को मिला शानदार गिफ्ट... BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुए शामिल
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. मगर इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2 स्टार खिलाड़ियों को दमदार गिफ्ट दिया है. यह दोनों स्टार प्लेयर सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हैं, जिन्हें बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है.
Sarfaraz Khan and Dhruv Jurel: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. मगर इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2 स्टार खिलाड़ियों को दमदार गिफ्ट दिया है.
यह दोनों स्टार प्लेयर सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हैं, जिन्हें बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है. सोमवार को हुई बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया है. BCCI ने ध्रुव जुरेल और सरफराज को ग्रेड-सी में जगह दी है.
बता दें कि सरफराज खान इस बार आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. उन्हें नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. उनकी बेस प्राइज 20 लाख रुपये रही थी. दूसरी ओर ध्रुव जुरेल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे. उन्हें एक सीजन के लिए 20 लाख रुपये मिलेंगे.
टेस्ट सीरीज में डेब्यू के बाद किया था दमदार प्रदर्शन
मगर अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होते ही दोनों को एक करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. उन्हें बतौर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट एक साल में एक करोड़ रुपये मिलेंगे. बता दें कि सरफराज और जुरेल ने हाल ही में इंटरनेशनल डेब्यू किया है. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू किया था. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था.
मुंबई के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले सरफराज ने सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में 3 अर्धशतक जड़े थे. जबकि जुरेल ने अपने दूसरे ही टेस्ट (रांची) में 90 और 39 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.