Sarfaraz Khan: 'फिटनेस या मूसेवाला स्टाइल में जश्न...', सरफराज खान को क्यों नहीं मिल रहा मौका?
AajTak
मुंबई के होनहार बल्लेबाज सरफराज खान को भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर बवाल मचा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिटनेस और खराब आचरण के चलते सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली है. अब मुंबई क्रिकेट से जुड़े सूत्रों ने इन दावों का खंडन करते हुए सरफराज खान का बचाव किया है.
विंडीज दौरे के लिए सरफराज खान को टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर बवाल मचा हुआ है. सरफराज का फर्स्ट क्लास में एवरेज लगभग 80 का है, ऐसे में उनका भारतीय दल में नहीं चुना जाना काफी आश्चर्यजनक है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज को फिटनेस और खराब आचरण के चलते टीम में जगह नहीं मिली है. अब मुंबई क्रिकेट से जुड़े सूत्रों ने इन दावों का खंडन करते हुए सरफराज खान का बचाव किया है.
सरफराज ने 'थप्पी' स्टेप को किया था कॉपी
सरफराज ने बीते सत्र में दिल्ली के खिलाफ शतक बनाने के बाद दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के 'थप्पी' सिग्नेचर स्टेप को कॉपी किया था. सरफराज ने पहले अपनी जांघ पर थप्पड़ मारा और फिर एक उंगली से आकाश की ओर इशारा किया. बाद में उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर अंगुली दिखाते हुए भी जश्न मनाया था. उनकी इस हरकत को अच्छा नहीं माना गया था. सरफराज के इस तरीके को उस समय स्टेडियम में मौजूद रहे चयनकर्ताओं में से एक पर कटाक्ष माना गया.
Hundred and counting! 💯 Yet another impressive knock from Sarfaraz Khan 👏👏 Follow the Match ▶️ https://t.co/sV1If1IQmA#RanjiTrophy | #DELvMUM | @mastercardindia pic.twitter.com/GIRosM7l14
इस क्रिकेटर से जुड़े एक करीबी सूत्र ने सोमवार को पीटीआई से कहा, 'दिल्ली में रणजी मैच के दौरान सरफराज का जश्न उनके साथियों और कोच अमोल मजूमदार के लिए था. मजूमदार ने भी सरफराज की शतकीय पारी और जश्न की सराहना अपनी टोपी उतार कर की थी. उस समय स्टेडियम में चयनकर्ता चेतन शर्मा नहीं, बल्कि सलिल अंकोला थे. सरफराज ने टीम को दबाव की स्थिति से बाहर निकाला और यह जश्न उसी के लिए था.
सूत्र ने कहा, 'क्या खुल कर खुशी मनाना भी गलत है और वह भी तब, जब आप अपने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर रहे हों. सरफराज के बारे में यह भी कहा जाता है कि पिछले साल मध्य प्रदेश के तत्कालीन कोच चंद्रकांत पंडित उनके रवैये से खुश नहीं थे. लेकिन सूत्र ने कहा कि चंद्रकांत पंडित ने हमेशा उनके प्रति स्नेह जताया है.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.