
Sarfaraz Khan: 'फिटनेस या मूसेवाला स्टाइल में जश्न...', सरफराज खान को क्यों नहीं मिल रहा मौका?
AajTak
मुंबई के होनहार बल्लेबाज सरफराज खान को भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर बवाल मचा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिटनेस और खराब आचरण के चलते सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली है. अब मुंबई क्रिकेट से जुड़े सूत्रों ने इन दावों का खंडन करते हुए सरफराज खान का बचाव किया है.
विंडीज दौरे के लिए सरफराज खान को टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर बवाल मचा हुआ है. सरफराज का फर्स्ट क्लास में एवरेज लगभग 80 का है, ऐसे में उनका भारतीय दल में नहीं चुना जाना काफी आश्चर्यजनक है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज को फिटनेस और खराब आचरण के चलते टीम में जगह नहीं मिली है. अब मुंबई क्रिकेट से जुड़े सूत्रों ने इन दावों का खंडन करते हुए सरफराज खान का बचाव किया है.
सरफराज ने 'थप्पी' स्टेप को किया था कॉपी
सरफराज ने बीते सत्र में दिल्ली के खिलाफ शतक बनाने के बाद दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के 'थप्पी' सिग्नेचर स्टेप को कॉपी किया था. सरफराज ने पहले अपनी जांघ पर थप्पड़ मारा और फिर एक उंगली से आकाश की ओर इशारा किया. बाद में उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर अंगुली दिखाते हुए भी जश्न मनाया था. उनकी इस हरकत को अच्छा नहीं माना गया था. सरफराज के इस तरीके को उस समय स्टेडियम में मौजूद रहे चयनकर्ताओं में से एक पर कटाक्ष माना गया.
Hundred and counting! 💯 Yet another impressive knock from Sarfaraz Khan 👏👏 Follow the Match ▶️ https://t.co/sV1If1IQmA#RanjiTrophy | #DELvMUM | @mastercardindia pic.twitter.com/GIRosM7l14
इस क्रिकेटर से जुड़े एक करीबी सूत्र ने सोमवार को पीटीआई से कहा, 'दिल्ली में रणजी मैच के दौरान सरफराज का जश्न उनके साथियों और कोच अमोल मजूमदार के लिए था. मजूमदार ने भी सरफराज की शतकीय पारी और जश्न की सराहना अपनी टोपी उतार कर की थी. उस समय स्टेडियम में चयनकर्ता चेतन शर्मा नहीं, बल्कि सलिल अंकोला थे. सरफराज ने टीम को दबाव की स्थिति से बाहर निकाला और यह जश्न उसी के लिए था.
सूत्र ने कहा, 'क्या खुल कर खुशी मनाना भी गलत है और वह भी तब, जब आप अपने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर रहे हों. सरफराज के बारे में यह भी कहा जाता है कि पिछले साल मध्य प्रदेश के तत्कालीन कोच चंद्रकांत पंडित उनके रवैये से खुश नहीं थे. लेकिन सूत्र ने कहा कि चंद्रकांत पंडित ने हमेशा उनके प्रति स्नेह जताया है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.