
Sara Tendulkar: घूमने के लिए गोवा पहुंचीं सारा तेंदुलकर, शेयर की स्पेशल तस्वीर
AajTak
सारा तेंदुलकर ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर स्पेशल पोस्ट कर अपने फैन्स को अपडेट दिया है. सारा तेंदुलकर इस वक्त गोवा में हैं, जहां से उन्होंने तस्वीर शेयर की है. सारा तेंदुलकर की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. सारा लगातार अपने इंस्टाग्राम पर कई तरह की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. अब सारा ने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी शेयर की हैं, वह गोवा पहुंची हैं और वहां से फैन्स को अपडेट दिया है. रविवार को सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर गोवा से वीडियो शेयर की, जिसमें वह ट्रैवल कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने होटल रूम से कॉफी मग दिखाते हुए तस्वीर भी पोस्ट की. सारा तेंदुलकर कुछ वक्त पहले भी छुट्टियां मनाने के लिए गोवा पहुंची थीं.
आपको बता दें कि सारा तेंदुलकर लगातार कई शूट में हिस्सा ले रही हैं, उन्होंने कई विज्ञापन भी किए हैं. इंस्टाग्राम पर सारा तेंदुलकर ने अपने फोटोशूट के कई पोस्ट भी शेयर किए हैं.
24 साल की सारा तेंदुलकर कभी मुंबई और कभी लंदन में रहती हैं, वह लगातार इस बारे में जानकारी भी देती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के साथ लंदन से तस्वीर शेयर की थी. सारा ने अर्जुन के साथ मिलकर मुन्ना भाई और सर्किट वाला मीम रिक्रिएट किया था.
सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान सारा तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के मैच देखने स्टेडियम पहुंचती थीं और लगातार ग्राउंड से अपडेट डालती थीं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.