
Sanju Samson, Ind vs SA 3rd ODI: 8 साल, 40 मैच... उतार-चढ़ाव भरे इंटरनेशनल करियर में संजू सैमसन ने ऐसा जड़ा पहला शतक
AajTak
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में इतिहास रच दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने 78 रनों से धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. इसके साथ ही अफ्रीका को उसी के घर में वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. इस मैच के हीरो संजू सैमसन रहे, जिन्होंने शानदार अंदाज में शतक जमाया.
Sanju Samson, Ind vs SA 3rd ODI: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार (21 दिसंबर) को पार्ल में खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट गंवाकर 296 रन बनाए. इसके बाद मुकाबला 78 रनों से जीत लिया. इस जीत में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जमकर चमके.
भारतीय टीम ने 49 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद संजू सैमसन क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने अपने करियर का पहला इंटरनेशनल शतक 110 गेंदों पर लगाया. संजू मैच में 114 गेंदों पर 108 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जमाए.
पहले इंटरनेशनल शतक के लिए लंबा इंतजार
संजू ने 2021 में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 16 वनडे मैचों में 56.67 के औसत से 510 रन बनाए. जबकि 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 19.68 के औसत से 374 रन बनाए. इस दौरान संजू ने सिर्फ एक इंटरनेशनल शतक लगाया है. वो इसी वनडे मैच में लगा. संजू ने वनडे में 3 और टी20 में 1 फिफ्टी लगाई.
इस तरह संजू को इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अपने पहले शतक के लिए 8 साल और 40 इंटरनेशनल मुकाबलों का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्हें वर्ल्ड कप समेत कई अहम सीरीज से भी बाहर किया गया. वो हर बार अपनी बारी का इंतजार करते रहे. इस बार मौका मिला और उन्होंने बेहद ही निर्णायक मुकाबले में शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई.
धोनी और द्रविड़ के क्लब में शामिल हुए संजू

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.