
Sandeep Lamichhane Minor Rape Case: रेप केस में फंसे इस क्रिकेटर की बढ़ी मुश्किल, हो सकती है इतने साल की जेल
AajTak
नाबालिग से रेप के आरोपी क्रिकेटर संदीप लामिछाने की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. लामिछाने को अदालत ने अंतिम फैसला आने तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सितंबर महीने में संदीप लामिछाने के खिलाफ इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में नेपाल क्रिकेट संघ ने एक आदेश जारी कर संदीप को सस्पेंड कर दिया था.
नेपाल टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब संदीप लामिछाने को काठमांडू की जिला अदालत ने अंतिम फैसला आने तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. न्यायाधीश माधव प्रसाद घिमिरे की एकल पीठ ने यह फैसला सुनाया. नेपाल पुलिस ने 6 अक्टूबर को नाबालिग से रेप के मामले में संदीप लामिछाने को गिरफ्तार किया था.
गौरतलब है कि सितंबर महीने में 17 साल की एक नाबालिग लड़की ने संदीप लामिछाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद संदीप लामिछाने के खिलाफ एक अदालत ने गिरफ्तार वारंट भी जारी किया था, लेकिन विदेश में क्रिकेट लीग खेल रहे संदीप अपने देश नहीं लौटे थे. नेपाल पुलिस ने संदीप की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद ली. फिर इंटरपोल ने संदीप के खिलाफ 'डिफ्यूजन' नोटिस जारी किया था जिसके बाद वह नेपाल लौटे थे. नेपाल क्रिकेट संघ (CAN) ने 8 सितंबर को एक आदेश जारी कर संदीप को सस्पेंड कर दिया था.
12 साल की हो सकती है सजा
सरकारी वकील ने लामिछाने के खिलाफ 12 साल की सजा की मांग की है. लेकिन लामिछाने अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों को कई बार नकार चुके हैं. लामिछाने ने कहा, 'मुझे यकीन है कि मुझे न्याय मिलेगा और मैं अपने प्यारे देश का नाम रोशन करने के लिए जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर लौटूंगा. बेगुनाही साबित करने के लिए मैं जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करूंगा और कानूनी लड़ाई लड़ूंगा. न्याय होने दें.'
आईपीएल खेल चुके हैं संदीप लामिछाने
संदीप लामिछाने नेपाल के अकेले प्लेयर हैं, जो दुनियाभर की क्रिकेट लीगों में खेल चुके हैं. संदीप आईपीएल खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर भी हैं. इसके साथ वह ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और लंका प्रीमियर लीग समेत कई लीगों में खेल चुके हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.