Salman Khan संग अनबन की खबरों पर Shehnaaz Gill को आई हंसी, Bhaijaan से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी
AajTak
शहनाज गिल को लेकर खबरें थीं कि वो फिल्म भाईजान से बाहर हो गई हैं. उन्होंने सलमान खान को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है. इन सभी चर्चाओं के बीच अब सबकी चहेती शहनाज का रिएक्शन आ गया है. जानें एक्ट्रेस ने क्या लिखा?
एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज गिल को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी. सुनने में आया था उन्हें उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म से बाहर कर दिया गया है. इतना ही नहीं शहनाज गिल और सलमान खान के बीच अनबन की अटकलें सुनने को मिलीं. शहनाज के सलमान खान को इंस्टा पर अनफॉलो करने की बात भी सामने आई. इन सभी अटकलों पर अब शहनाज गिल ने चुप्पी तोड़ी है.
शहनाज गिल का आया रिएक्शन शहनाज को इन सभी अटकलों को सुनकर हंसी आ रही है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट में लिखा- LOL! पिछले कुछ हफ्तों से ये अफवाहें मेरे रोजाना का एंटरटेनमेंट बन रही हैं. मैं इंतजार नहीं कर पा रही कि लोग मेरी फिल्म देखें और यकीनन मुझे भी इस फिल्म में. शहनाज गिल के इस जवाब से साफ है कि वो अपनी बॉलीवुड डेब्यू मूवी भाईजान से बाहर नहीं हुई हैं. वे फिल्म का पूरी तरह से हिस्सा हैं. उनके इस मूवी से बाहर निकलने की सभी अटकलें झूठी हैं.
फैंस ने ली चैन की सांस शहनाज गिल के रिएक्शन के बाद यकीनन उनके फैंस को तसल्ली मिली होगी. क्योंकि वे भी शहनाज गिल को लेकर आई खबर से शॉक्ड थे. शहनाज गिल फिल्म भाईजान से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अभी तक इस फिल्म का हिस्सा होने की बात शहनाज ने ऑफिशियली कंफर्म नहीं की है. ना ही सलमान खान ने. मगर शहनाज के हालिया जवाब ने इशारों इशारों में काफी कुछ कह दिया है. पिछले दिनों शहनाज की तस्वीर भी सामने आई थी. जिसमें वे फिल्म भाईजान के सेट पर गजरा लगाए दिखी थीं.
वायरल हुआ था शहनाज का लुक ऐसा लगा मानो मूवी में शहनाज गिल साउथ इंडियन बनी हैं. शहनाज को इस फिल्म में काम करते देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. सलमान ने पंजाब की कटरीना कैफ को इतना बड़ा मौका दिया. बिग बॉस 13 के वक्त भी सलमान खान ने कई दफा शहनाज को सपोर्ट किया था. अब सलमान खान जिस पर मेहरबान हो जाएं तो उसका स्टारडम ग्रो करना तो श्योर शॉट गारंटी है. वैसे शहनाज गिल ने अपना एक्टिंग डेब्यू पंजाबी मूवी हौसला रख से किया था. ये पंजाबी फिल्म हिट रही थी. देखना होगा भाईजान में शहनाज क्या धमाल मचाती हैं.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. ट्रिब्यूट टू पंकज उधास सत्र में अनूप जलोटा (गायक, संगीतकार), तलत अजीज (गायक, संगीतकार, सुदीप बनर्जी (गायक, म्यूजिक डायरेक्टर) और आलोक श्रीवास्तव (शायर) शामिल हुए. देखें वीडियो.
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.