Salman Butt: पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल... वहाज रियाज ने इस 'मैच फिक्सर' को चयन समिति से किया OUT
AajTak
भारत में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. अब वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल थमने का नाम नहीं रहा है. चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने बड़ा फैसला लेते हुए सलमान बट्ट को चयन समिति से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उसे चार मैचों में ही जीत मिली थी. इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी सारे बदलाव देखने को मिले हैं. बाबर आजम ने तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी को टी20 टीम की बागडोर सौंपी गई.
वहाब रियाज ने पलटा ये फैसला
उधर इंजमाम उल हक ने भी चीफ सेलेक्टर का पद छोड़ दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को राष्ट्रीय टीम का चीफ सेलेक्टर बनाया. इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर्स सलमान बट्ट, राव इफ्तिखार अंजुम और कामरान अकमल को भी चयन समिति में शामिल किया था. इन तीनों ही खिलाड़ियों को चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज का सलाहकार नियुक्त किया गया था. हालांकि पूर्व कप्तान सललमान बट्ट को चयन समिति में शामिल होने के बाद बवाल मचा और पीसीबी पर सवाल उठे.
Wahab Riaz's press conference at GSL. https://t.co/qx4qDbDaYj
अब वहाब रियाज ने फैसले की समीक्षा करते हुए सलमान बट्ट को चयन समिति से बाहर कर दिया है. पीसीबी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने सलमान बट्ट को चयन समिति में सलाहकार सदस्य के रूप में शामिल करने के अपने फैसले को पलटने का विकल्प चुना है. सलमान बट को नियुक्त करने का निर्णय विचाराधीन था और गहन समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि उन्हें सलाहकार सदस्य के रूप में नियुक्त नहीं किया जाएगा.'
बयान में कहा गया है कि चयन समिति की परामर्श समिति में किसी भी अतिरिक्त सदस्य की घोषणा उचित समय पर की जाएगी. बयान में कहा गया, 'सलाहकार सदस्य को चुनने का अधिकार पूरी तरह से मुख्य चयनकर्ता के पास है. सलाहकार सदस्य की भूमिका चयन समिति को सिफारिश और जानकारी प्रदान करना है. चयन समिति के परामर्श पैनल में किसी अतिरिक्त सदस्य की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.'
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.