Safest car in India: भारत की ये पांच कारें सबसे सुरक्षित, दो की इसी साल हुई है लॉन्चिंग
AajTak
सेफ्टी में फाइव-स्टार रेटिंग वाली गाड़ियों की भारत में कमी ही रही है. अब यह स्थिति भी बदल रही है और ऑटो कंपनियां इसके ऊपर मेहनत कर रही हैं. इस मामले में टाटा और महिंद्रा बाकियों से आगे है.
भारत में ऑटो इंडस्ट्री लगातार बेहतर हो रही है और लोगों को बेहतर फीचर्स मिलते जा रहे हैं. किसी भी गाड़ी के लिए सबसे अहम फीचर्स सेफ्टी से जुड़े होते हैं. सेफ्टी में फाइव-स्टार रेटिंग वाली गाड़ियों की भारत में कमी ही रही है. अब यह स्थिति भी बदल रही है और ऑटो कंपनियां इसके ऊपर मेहनत कर रही हैं. इस मामले में टाटा और महिंद्रा बाकियों से आगे है. आज हम बात करेंगे ऐसी कारों का जो 2021 में लॉन्च हुईं और जिनकी सेफ्टी रेटिंग फाइव स्टार है. इनके अलावा हम इंडियन मार्केट में मौजूद कुछ अन्य कारों को भी देखेंगे, जो टॉप सेफ्टी रेटिंग पाने में कामयाब रही हैं.
Tata Punch: इनमें सबसे पहले जिक्र करने लायक है Tata Punch. यह न सिर्फ अफोर्डेबल है बल्कि उन चुनिंदा कारों में है जो 10 लाख से नीचे की रेंज में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग रखती है. इसे सबसे कम कीमत वाली सबसे सुरक्षित कार भी कहा जा सकता है. इस साल अक्टूबर में लॉन्च टाटा पंच एक माइक्रो-एसयूवी है. इसकी खासियत फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग है. अभी यह सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, लेकिन टाटा इसका डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लाने की तैयारी में है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.48 लाख रुपये से शुरू है. इसे एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 17 में से 16.45 प्वायंट मिले हैं. चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में से फोर स्टार रेटिंग और 49 में से 40.89 प्वायंट मिला है.
Mahindra XUV700: इस साल लॉन्च होने वाली यह दूसरी कार है, जिसकी सेफ्टी रेटिंग फाइव स्टार है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.50 लाख रुपये है. इसे एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 17 में से 16.03 प्वायंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में 49 में से 41.66 प्वायंट मिला है. लॉन्च होते ही इस एसयूवी को शानदार रिस्पांस मिला है. अभी इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को डेढ़ साल तक वेट करना पड़ रहा है.
देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्था का मेला यानि की महाकुंभ को 10 दिन हो चुके हैं और इन 10 दिनों में 2 अमृत स्नान भी हो चुके हैं. महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसा लग रहा है कि आखिरी दिन तक आंकलन से ज्यादा श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. महाकुंभ के 10 दिन हो गए. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.