हिंदी-मराठी... या गुजराती, 8 भाषाओं में रिस्पांड करेगा Ather Rizta, लॉन्च हुआ मल्टी-लैंग्वेज डैशबोर्ड
AajTak
Ather Energy ने अपने फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta के लिए मल्टी-लैंग्वेज डैशबोर्ड इंटरफ़ेस लॉन्च किया है. अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डैशबोर्ड 8 क्षेत्रीय भाषाओं - हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ को सपोर्ट करेगा.
Ather Rizta Multi-Language Dashboard: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी लिमिटेड (Ather) ने अपने फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा के लिए मल्टी-लैंग्वेज डैशबोर्ड इंटरफ़ेस लॉन्च किया है. अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डैशबोर्ड 8 क्षेत्रीय भाषाओं - हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ को सपोर्ट करेगा. जिससे यह अधिक से अधिक लोगों के लिए सुलभ हो जाएगा और ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाएगा.
कंपनी का कहना है कि, इसकी शुरुआत हिंदी डैशबोर्ड से होगी, जल्द ही अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसे लॉन्च किया जाएगा. IAMAI और Kantar की इंटरनेट इन इंडिया 2024 रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में 98% इंटरनेट यूजर्स भारतीय भाषाओं में कंटेंट एक्सेस किया है. क्षेत्रीय भाषाओं की महत्ता और उपयोगिता को समझते हुए, एथर ने यूजर्स के लिए डैशबोर्ड को कई भाषाओं में लाने पर काम किया है.
मौजूदा Rizta में भी मिलेगा ये फीचर:
कंपनी का कहना है कि, ये मल्टी-लैंग्वेज डैशबोर्ड इंटरफ़ेस फीचर्स नए मॉडलों के अलावा मौजूदा Rizta स्कूटरों के लिए भी उपलब्ध होगा. इसके लिए कंपनी ओवर द एयर (OTA) अपडेट्स जारी करेगी और मौजूदा रिज्टा यूजर्स इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे. फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि ये अपडेट्स कब आएंगे. फिलहाल इसे रिज़्टा में दिया जा रहा है आगे इस फीचर को अन्य मॉडलों में भी दिए जाने की योजना है. Ather का ये भी कहना है कि, इस स्कूटर में बहुत से ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिन्हें लोग दूसरी भाषाओं में आसानी से समझ नहीं पाते हैं. अब क्षेत्रीय भाषाओं की मदद से इन जटिल फीचर्स को भी आसानी से समझा जा सकेगा. उदाहरण के लिए इस स्कूटर में 'मैजिक ट्विस्ट' के नाम से एक फीचर दिया जाता है. जो यूजर को उनकी भाषा में इस फीचर के उपयोगिता के बारे में समझाएगा.
कैसा है Ather Rizta स्कूटर:
Ather Rizta को कंपनी ने दो वेरिएंट्स Rizta S और Rizta Z में पेश किया है. इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा गया है. Rizta S में छोटा बैटरी पैक (2.9 kWh) दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 121 किमी (105 किमी ट्रू रेंज) तक की रेंज देता ळै. वहीं Rizta Z में बड़े बैटरी पैक (3.7 kWh) का विकल्प मिलता है जो कि सिंगल चार्ज में 160 किमी (125 किमी ट्रू रेंज) तक का सफर करने में सक्षम है. IP67 रेटिंग के साथ आने वाले इस बैटरी पैक की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 400 मिमी है. यानी कि आप इसे तकरीबन हर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से ड्राइव कर सकते हैं.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.