एयर होस्टेस ने सीट साफ करने से किया मना, 8 घंटे तक उल्टी पर बैठने को मजबूर हुई महिला
AajTak
सिंगापुर से सिडनी जा रही एक महिला को फ्लाइट में उल्टी पर बैठकर आठ घंटे तक यात्रा करनी पड़ी. बाद में एयरलाइन ने मांफी मांगी और हर्जाना भी दिया.
फ्लाइट में गंदगी अब आम बात हो गई है. ऐसा हि एक वाकया सिंगापुर से सिडनी की उड़ान में सामने आया. जब एक महिला यात्री ने सीट को साफ करने की रिक्वेस्ट की तो फ्लाइट अटेंडेंट ने इसे अस्वीकार कर दिया. इसके बाद महिला को 8 घंटे तक फ्लाइट में उल्टी पर बैठे रहना पड़ा.
क्वांटास एयरलाइंस ने एक महिला यात्री से माफी मांगी और रिफंड जारी किया, जिसे आठ घंटे तक किसी और की उल्टी पर बैठने को मजबूर होना पड़ा. यह घटना तब हुई जब एक पूर्व यात्री ने विमान के पिछले सफर के दौरान उल्टी कर दी थी.
सिंगापुर से सिडनी तक सफर का भयानक अनुभव केइरा कॉनेल अपने पति और पांच साल की बेटी के साथ सिंगापुर से सिडनी लौट रही थीं. यह परिवार अपनी एक हफ्ते की छुट्टियां मनाने के बाद रेड-आई फ्लाइट में सवार हुआ था. जैसे ही उन्होंने विमान में अपनी सीट ली, जो कि टॉयलेट के पास थी, केइरा ने तुरंत दुर्गंध महसूस किया. केइरा ने बताया कि मैंने तुरंत एयर होस्टेस को कहा कि विमान में बहुत गंदी बदबू है, लेकिन उन्होंने बताया कि इसे गहराई से साफ किया गया है और स्प्रे भी किया गया है.
फ्लाइट के दौरान भयानक स्थिति का खुलासा जब विमान रनवे पर था, तब केइरा ने महसूस किया कि उनके पैर पर कुछ गीला है. शुरुआत में उन्हें लगा कि उनकी बेटी ने पानी गिरा दिया है, लेकिन जब उन्होंने सीट को साफ करने की कोशिश की, तो उन्हें पता चला कि यह उल्टी थी. केइरा ने बताया कि जब मैंने अपनी स्कर्ट को देखा तो उस पर गुलाबी रंग का कुछ लगा हुआ था. तब मेरे पति ने कहा कि यह उल्टी है.
बायो हैजार्ड रिस्क का बनाया गया बहाना इसके बाद केइरा ने कैबिन क्रू को इस बारे में बताया, लेकिन उन्हें जवाब मिला कि यह एक "बायोहैजार्ड रिस्क" है, और इसे साफ करना नियमों के तहत संभव नहीं है. हालांकि, एक क्रू सदस्य ने बाद में इसे एंटीबैक्टीरियल स्प्रे से पोंछने की कोशिश की.
केवल सीट ही नहीं सफर में आई अन्य परेशानियां केवल सीट की समस्या ही नहीं, बल्कि केइरा ने फ्लाइट में अन्य परेशानियों का भी जिक्र किया. उन्हें अपने स्थान पर इस्तेमाल किए गए इयरप्लग्स और मिठाई के रैपर मिले. उनकी एंटरटेनमेंट स्क्रीन भी काम नहीं कर रही थी, और फ्लाइट में खाने की पर्याप्त आपूर्ति नहीं थी.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.