
जिसने बच्चों की तरह पाला, मरने के बाद उसी मालकिन को नोंच-नोंच के खा गए 'क्यूट' कुत्ते
AajTak
एक महिला कई सालों से दो पग्स को बच्चों की तरह पाल रही थी. जब महिला की मौत हो गई उसके शव को दोनों पालतू कुत्तों ने नोंच-नोंचकर खा लिया.
रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के पास एक फ्लैट में रहने वाली 34 वर्षीय महिला की मौत के बाद उनके पालतू पग्स ने उनका शव खा लिया. यह घटना तब सामने आई जब पुलिस ने पांच दिनों से गायब महिला के फ्लैट का दरवाजा तोड़ा.
मृतका, एड्रियाना नेगाओ, जो अंदा साशा के नाम से जानी जाती थीं, तर्गू जियू के एक फ्लैट में रहती थीं. उनके परिवार के एक सदस्य ने पुलिस को सूचित किया था कि वह न तो फोन का जवाब दे रही हैं और न ही दरवाजा खोल रही हैं.
फायर ब्रिगेड की मदद से तोड़ा गया दरवाजा जब पुलिस और उनके रिश्तेदार फ्लैट पहुंचे, तो दरवाजा बंद मिला. फायर ब्रिगेड की मदद से दरवाजा तोड़ने पर पाया गया कि एड्रियाना का शव फ्लैट में पड़ा हुआ है, और उनके पास उनके दो पालतू पग्स थे. दोनों एड्रियाना के शव को खा रहे थे.
शव को नोंच-नोंच कर खा चुके थे पालतू कुत्ते पुलिस ने पाया कि पालतू पग्स, जो भूखे थे, दोनों ने शव को खा लिया था. घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस ने एड्रियाना की मौत की पुष्टि की. शव पर किसी तरह की हिंसा के निशान नहीं मिले. एड्रियाना का शव पोस्टमार्टम के लिए गोरज फॉरेंसिक मेडिसिन सर्विस भेजा गया, ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके.
कैसे हुआ संदेह परिवार के सदस्य ने बताया कि एड्रियाना पांच दिनों से गायब थीं और उन्होंने न तो फोन उठाया और न ही दरवाजा खोला था. पुलिस ने बताया कि शव जिस स्थिति में पाया गया, उससे पता चलता है कि एड्रियाना को मरे कई दिन हो चुके थे. शव पर कैडावेरिक लिविटी (रक्त का शरीर के निचले हिस्से में जमाव) के लक्षण दिखे.
पहले भी हो चुकी है ऐसी ही घटना ऐसी घटना 2013 में ब्रिटेन में घटी एक और त्रासदी की याद दिलाती है, जहां एक महिला का शव कई हफ्तों तक घर में पड़ा रहा, और उनके पालतू जानवरों ने भूख के कारण उनके शरीर के हिस्से खा लिए थे. यह घटना न केवल दर्दनाक है बल्कि यह भी दिखाती है कि अकेले रहने वाले लोगों के लिए समय पर ध्यान देना कितना महत्वपूर्ण है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.