iPhone और Android पर अलग-अलग किराया क्यों? Ola-Uber से मंत्रालय ने मांगी सफाई
AajTak
भारत सरकार की तरफ से कैब एग्रिगेटर के जवाब मांगा गया है. Ola और Uber से सफाई मांगी गई है कि अलग-अलग फोन यूजर्स के लिए प्राइस अलग क्यों हैं. यहां अलग-अलग हैंडसेट में Apple iPhone और Android Phone के नाम शामिल हैं.
भारत सरकार के मंत्रालय की तरफ से कैब एग्रिगेटर को नोटिस दिया है और जवाब मांगा गया है. यह नोटिस Ola और Uber को भेजा गया है. कैब एग्रीगेटर से सफाई मांगी है कि अलग-अलग फोन यूजर्स के लिए प्राइस अलग क्यों दिखाए जा रहे हैं. ये नोटिस कंज्यूमर प्रॉटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) की तरफ से जारी किया है.
यह नोटिस ऐसे समय सामने आया है, जहां हाल ही की रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि Ola और Uber ने फोन मॉडल्स के आधार पर अलग -अलग किराया दिखा रहे हैं. अलग-अलग डिवाइसों में Apple iPhone और Android Phone का नाम शामिल है.
शुरुआती जांच में पाया गया है कि फोन मॉडल्स यानी Android और iPhone होने पर ऐप पर किराया भी अलग-अलग नजर आया. CCPA की तरफ से नोटिस जारी किया और कैब सर्विस से जवाब मांगा है. हालांकि Ola और Uber ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें: iPhone पर महंगी, तो एंड्रॉयड पर सस्ती क्यों हैं सर्विसेस? क्या है पूरा मामला
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने X प्लेटफॉर्म (पुरा नाम Twitter) पर पोस्ट करके भी इसकी जानकारी शेयर की है.
स्मार्टफोन की दुनिया में Android और iPhone दो अलग -अलग प्लेटेफॉर्म हैं. Google का Android प्लेटफॉर्म है, वहीं Apple के iPhone में iOS17 का इस्तेमाल किया जाता है.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.