Aaj Ka Panchang: आज 24 जनवरी 2025 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
AajTak
Aaj ka panchang 24 january 2025
पंचांग- 24 जनवरी 2025
विक्रम संवत - 2081, पिंगल शक सम्वत - 1946, क्रोधी पूर्णिमांत - माघ अमांत - पौष
तिथि कृष्ण पक्ष दशमी-जनवरी 23 05:37 PM- जनवरी 24 07:25 PM
नक्षत्र अनुराधा - जनवरी 24 05:08 AM- जनवरी 25 07:07 AM
योग वृद्धि - जनवरी 24 05:06 AM- जनवरी 25 05:08 AM
सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 7:13 AM सूर्यास्त - 6:03 PM चन्द्रोदय - जनवरी 23 1:32 AM चन्द्रास्त - जनवरी 23 12:39 PM
देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्था का मेला यानि की महाकुंभ को 10 दिन हो चुके हैं और इन 10 दिनों में 2 अमृत स्नान भी हो चुके हैं. महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसा लग रहा है कि आखिरी दिन तक आंकलन से ज्यादा श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. महाकुंभ के 10 दिन हो गए. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.