
Sachin Tendulkar: पिच के बवाल पर बोले सचिन तेंदुलकर- टेस्ट के दिन मत गिनो, बस मैच बोरिंग ना हो
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में पिच को लेकर काफी विवाद हुआ था और शुरुआती तीन मुकाबले काफी जल्द खत्म हो गए थे. अब बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान हुए पिच विवाद को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया है.
Sacin Tendulkar in India Today Conclave: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था. अब दोनों टीमों वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टकराने वाली हैं. इस टेस्ट सीरीज के दौरान खेल पिच को लेकर भी काफी बातें हुई थीं.
नागपुर, दिल्ली और इंदौर में खेला गया मुकाबला तीन दिनों के भीतर ही समाप्त हो गया था. वहीं, अहमदाबाद टेस्ट में पांच दिनों का खेल हुआ. इसके बावजूद नतीजा नहीं निकला. शुरुआती तीन मुकाबलों में बल्ले पर गेंद पूरी तरह हावी रही, जबकि आखिरी मैच में बल्लेबाजों ने रन बरसाए.
अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान पिच विवाद और मुकाबलों के जल्द समाप्त होने को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया है. सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार (17 मार्च) को India Today Conclave (इंडिया टुडे कॉन्क्लेव) के सेशन Sachinism and the idea of India में इस मुद्दे पर अपनी राय बात रखी. सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट रोचक होना चाहिए भले ही यह तीन-चार दिनों में ही क्यों ना खत्म हो जाए.
क्लिक करें: क्या बनना चाहेंगे अगला BCCI अध्यक्ष? सचिन ने दिया मजेदार जवाब, वनडे के फ्यूचर पर कही ये बात
सचिन ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट लोगों को खेल से जोड़े रखता है. ऐसे में यह मायने नहीं रखता है कि मुकाबला तीन या पांच दिनों में समाप्त हो रहा है. हम बाउंसी ट्रैक, स्पिनिंग ट्रैक, स्पिनिंग पर खेलने के लिए बने हुए हैं... वो भी ड्यूक्स, एसजी, कूकाबुरा जैसी गेंदों से. ये सब बातें टेस्ट क्रिकेट को काफी रोचक बनाती हैं.
गेंदबाजों के लिए भी कुछ होना चाहिए: सचिन

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.