Sachin Tendulkar: आगाज भी आज... अंजाम भी आज, 15 नवंबर से है सचिन तेंदुलकर का स्पेशल कनेक्शन
AajTak
15 नवंबर का दिन भारतीय क्रिकेट खासतौर पर सचिन तेंदुलकर के लिए काफी खास है. साल 1989 में इसी दिन मास्टर ब्लास्टर ने कराची में अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था. डेब्यू इनिंग में छठे नंबर पर बैटिंग करने वाले सचिन ने कुल 15 रन बनाए. सचिन को वकार यूनुस ने चलता किया था. साल 2013 में सचिन ने इसी दिन अपनी आखिरी पारी खेली थी.
क्रिकेट के इतिहास में 15 नवंबर की तारीख बेहद खास है. 33 साल पहले साल 1989 में आज ही के दिन 16 साल 205 दिन की उम्र के एक लड़के ने कराची के नेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला था. वह लड़का उस समय मुश्ताक मोहम्मद और आकिब जावेद के बाद सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाला तीसरा टेस्ट क्रिकेटर था. तब शायद किसी ने सोचा नहीं होगा कि यही लड़का एक दिन 'क्रिकेट का भगवान' कहलाएगा. जी हां! बात हो रही है सचिन रमेश तेंदुलकर की.
उस कराची टेस्ट के जरिए सचिन तेंदुलकर का ऐसा सफर हुआ, जिसने विश्व क्रिकेट में अपनी अमिट छाप छोड़ी. सचिन ने डेब्यू के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और कीर्तिमानों की झड़ी लगाते हुए कुल 200 टेस्ट मैच भी खेले. 24 साल के यादगार करियर के दौरान सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 68 अर्धशतक निकले. वनडे इंटरनेशनल में भी सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक और 86 अर्धशतक लगाए. यानी कि तेंदुलकर के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतक हैं.
छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे सचिन
सचिन तेंदुलकर के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम कमान कृष्णमाचारी श्रीकांत के हाथों में थी. पहली पारी में पाकिस्तान ने 409 रन बन बनाकर भारत को दबाव में डाल दिया था. नतीजतन एक समय भारतीय टीम 41 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. जब चौथे विकेट के रूप में मनोज प्रभाकर आउट हुए तो सचिन क्रीज पर उतरे. छठे नंबर पर बैटिंग करने वाले सचिन ने 24 गेंदों का सामना किया और दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए. साथ ही सचिन ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ 32 रनों की साझेदारी की.
आखिरकार सचिन को जिस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने आउट किया वह भी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहा था. वो गेंदबाज कोई और नहीं वकार यूनुस थे. वकार ने सचिन को अपने शानदार इनस्विंगर से क्लीन बोल्ड किया था. भारत ने पहली पारी में 262 रन बनाए. मजे की बात है कि कराची टेस्ट में सचिन और वकार के अलावा शाहिद सईद (पाक) और सलिल अंकोला ने भी डेब्यू किया था. सईद और अंकोला का यह पहला और आखिरी टेस्ट साबित हुआ.
दूसरी पारी में बैटिंग का नहीं मिला मौका
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.