
SA vs BAN: साइट स्क्रीन ने बिगाड़ा खेल, 35 मिनट देरी से शुरू हुआ मैच
AajTak
साल 2019 के बाद डरबन में यह पहला टेस्ट है. आखिरी बार साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच यहां मुकाबला खेला गया था. तब श्रीलंका ने साउथ अफ्रीकी टीम पर एक विकेट से जीत हासिल की थी.
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज (31 मार्च) से डरबन में शुरू हो चुका है. वनडे सीरीज में 2-1 से यादगार जीत हासिल करने के बाद बांग्लादेशी टीम की नजरें टेस्ट में भी दमदार प्रदर्शन करने पर है. हालांकि, डरबरन टेस्ट का आगाज काफी नाटकीय ढंग से हुआ.
दरअसल, मैदान के दोनों छोरों की साइट स्क्रीन खराब हो गईं, जिसके चलते खेल 35 मिनट देरी से शुरू हुआ. पहले दिन का मुकाबला लोकल टाइम के मुताबिक 10.00 बजे स्टार्ट होना था, जो 10.35 में शुरू हुआ. दोनों छोरों के इलेक्ट्रॉनिक साइट स्क्रीन को ग्राउंड स्टाफ ने सफेद कपड़ों से ढंक दिया, जिसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हुई.
आखिरी बार 2019 में हुआ यहां टेस्ट
फरवरी 2019 के बाद डरबन में यह पहला टेस्ट है. आखिरी बार मेजबान टीम और श्रीलंका के बीच डरबन में मुकाबला खेला गया था. तब श्रीलंका ने साउथ अफ्रीकी टीम पर एक विकेट से जीत हासिल की थी. साउथ अफ्रीका ने इस बार बांग्लादेश के खिलाफ कमजोर टीम मैदान पर उतारा है क्योंकि की फील्डिंग कर रहा है, क्योंकि उनके आठ खिलाड़ी इस सीरीज की बजाय आईपीएल खेलना पसंद कर रहे हैं.
बांग्लादेश को भी पहली सुबह उस समय झटका लगा जब तमीम इकबाल और शोरिफुल इस्लाम बीमार हो गए. साउथ अफ्रीका में 2002 के पहले दौरे से अब तक बांग्लादेशी टीम को मेहमान टीम के खिलाफ पहली टेस्ट जीत का इंतजार है. साउथ अफ्रीका को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया है.
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, मोमिनुल हक (कप्तान), नजमुल हुसैन शंतो, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), यासिर अली, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत हुसैन.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.