
SA T20 League Auction: अफ्रीकी लीग के ऑक्शन में सबसे महंगे बिके ट्रिस्टन स्टब्स, जान लें सभी 6 टीमों के स्क्वॉड
AajTak
साउथ अफ्रीकी टी20 लीग के लिए सोमवार (19 सितंबर) को केपटाउन के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 318 खिलाड़ियों की बोली लगी. ट्रिस्टन स्टब्स नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर रहे. स्टब्स को सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 92 लाख रैंड की कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया. इस टूर्नामेंट का शुरुआती सीजन अगले साल आयोजित किया जाएगा.
साउथ अफ्रीकी टी20 लीग के लिए सोमवार (19 सितंबर) को खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हुई. केपटाउन के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही इस नीलामी में 318 खिलाड़ियों की बोली लगी. मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर रहे. स्टब्स को सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 92 लाख रैंड (लगभग 4.14 करोड़ रुपये) में हासिल किया.
कुल छह टीमें टूर्नामेंट के पहले सत्र में भाग लेने वाली हैं. खास बात यह है कि इन सभी टीमों को आईपीएल टीमों के ऑनर्स ने खरीदा है. इस लीग में छह टीमें- मुंबई इंडियंस केप टाउन (रिलायंस), प्रिटोरिया कैपिटल्स (जेएसडब्ल्यू), पार्ल रॉयल्स (रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप), डरबन सुपर जायंट्स (आरपीजी-संजीव गोयनका), जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स (इंडिया सीमेंट्स), सनराइजर्स ईस्टर्न केप (सन ग्रुप) हैं.
लगभग 15-15 करोड़ रुपये था सभी टीमों का पर्स
नीलामी प्रोसेस में प्रत्येक टीम केवल 3.40 करोड़ रैंड (लगभग 15.32 करोड़ रुपये) खर्च कर सकती थीं. नीलामी में बिकने वाले कुछ अन्य बड़े नामों की बात करें तो प्रिटोरिया कैपिटल्स ने रिली रोसो को 69 लाख रैंड (लगभग 3.11 करोड़ रुपये) में अपनी टीम में शामिल किया. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने मार्को यानसेन को 61 लाख रैंड (लगभग 2.74 करोड़ रुपये) में खरीदा.
बावुमा-एल्गर को नहीं मिला खरीदार
तेज लुंगी एनगिडी को पार्ल रॉयल्स ने 34 लाख रैंड (लगभग 1.53 करोड़) जबकि तबरेज शम्सी को 43 लाख रैंड (1.93 करोड़ लगभग) में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने लिया. वहीं साउथ अफ्रीकी कप्तानों टेम्बा बावुमा और डीन एल्गर को किसी ने नहीं खरीदा. कुल 533 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए लिस्टेड किया गया था, लेकिन 318 प्लेयर की नीलामी हुई. 318 खिलाड़ियों की सूची में 248 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के हैं जिसमें तबरेज शम्सी, ड्वेन प्रिटोरियस और रस्सी वेन डर डुसेन जैसे प्लेयर्स का नाम शामिल था. विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में इयोन मॉर्गन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, ओडियन स्मिथ जैसे खिलाड़ी शामिल रहे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.