
Ruturaj Gaikwad Ind Vs Sa T20: ऋतुराज गायकवाड़ का दम...अफ्रीका के सबसे खतरनाक बॉलर पर टूट पड़े, एक ओवर में ठोके 20 रन
AajTak
ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के बीच तीसरे टी-20 में ज़बरदस्त पार्टनरशिप हुई. साउथ अफ्रीकी बॉलर एनरिक नॉर्किया के एक ओवर में ऋतुराज ने 20 रन लूट लिए.
भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के बीच मंगलवार को तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच में पहले बैटिंग की और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलवाई. टीम इंडिया की पारी के 5वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार पांच चौके जड़ दिए. पांचवें ओवर में जब साउथ अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्किया बॉलिंग करने आए, तब ऋतुराज गायकवाड़ उनपर टूट पड़े. उन्होंने लगातार पांच बॉल पर चौके जड़े, इनमें एक लेगबाय भी शामिल है.
यहां क्लिक कर देखें वीडियो मज़े की बात ये है कि एनरिक नॉर्किया ने जब ओवर की तीसरी बॉल बाउंसर डाली, तब बॉल सीधा ऋतुराज गायकवाड़ के ग्लव्स पर जाकर लगी. उनका बैलेंस भी बिगड़ा और वो नीचे गिर गए, लेकिन उसके बाद भी बॉल बाउंड्री के पार चली गई. इस एक ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने 20 रन बटोरे. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी इस पारी में 57 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ऋतुराज गायकवाड़ की यह टी-20 इंटरनेशनल में यह पहली फिफ्टी थी. उनके अलावा ईशान किशन ने भी इस मैच में धमाकेदार पारी खेली.
ईशान किशन ने सिर्फ 35 बॉल में 54 रन बनाए और अपनी पारी में 5 चौके, 2 छक्के थे. दोनों के बीच सिर्फ 60 बॉल में 97 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: टेंबा बावुमा (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रास्सी वेन डुसेन, एच. क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्किया
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.