Russia Ukraine War Impact: आटा-तेल के इतने बढ़ गए भाव, 15 रुपये लीटर महंगा हो सकता है पेट्रोल!
AajTak
Russia और Ukraine के बीच युद्ध से पेट्रोल-डीजल ही नहीं, तमाम तरह के खाद्य पदार्थों की कीमतें भी बढ़ गई हैं. भले ही आप सीधे तौर पर पेट्रोल-डीजल खरीदें या न खरीदें, लेकिन महंगाई की मार आप पर भी पड़ने वाली है. महंगाई का ये असर अब सब्जियों से लेकर घरों तक की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह बन रहा है.
दो दिन लगातार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिले हैं. लेकिन आगे कीमतों में बढ़ोतरी की पूरी आशंका है. क्योंकि गुरुवार को कच्चे तेल (Crude Oil) का भाव फिर 120 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है.
दरअसल, कच्चे तेल की मौजूदा कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि पेट्रोल के दाम 15 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाए जा सकते हैं. 137 दिन तक ब्रेक के बाद 22 और 23 मार्च को 80 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए. भले ही आप सीधे तौर पर पेट्रोल-डीजल खरीदें या न खरीदें, लेकिन महंगाई की मार आप पर पड़ने वाली है. महंगाई का ये असर अब सब्जियों से लेकर घरों तक की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह बन रहा है.
कच्चे तेल के भाव में उछाल
फिलहाल देश के 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल का भाव कुछ इस प्रकार है. दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये और डीजल 95.85 रुपये प्रति लीटर का है. कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपये जबकि डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.91 रुपये तो डीजल 92.95 रुपये प्रति लीटर का है.
जानकारों की मानें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कई दिनों तक इजाफा हो सकता है. ऐसे में लोगों की परेशानी आने वाले दिनों में कई गुना बढ़ सकती है. क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जब आखिरी बार बदलाव हुआ था तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत करीब 82 डॉलर प्रति बैरल थी, जो अब बढ़कर 120 डॉलर के करीब पहुंच गया है.
15 रुपये तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल के दाम
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.