अडानी ग्रुप का इस कंपनी से जुड़ा नाम, 14% चढ़ गया शेयर... फिर आई ये खबर!
AajTak
स्टार सीमेंट के शेयर बुधवार को 14 फीसदी तक चढ़ गए थे. हालांकि यह शेयर 5.86% चढ़कर 207 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, अंबुजा सीमेंट के शेयर मामूली गिरावट के साथ 564.80 रुपये पर बंद हुए.
गौतम अडानी की सीमेंट कंपनी अंबुजा (Ambuja Cements) इन दिनों अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है और कई कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है. इस बीच एक और नया नाम सामने आया है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि अडानी ग्रुप (Adani Group) इस खरीदने की तैयारी में है. हालांकि दूसरी ओर उस कंपनी ने अडानी ग्रुप से ऐसी किसी भी तरह की बातचीत नहीं होने के बारे में जानकारी दी है.
स्टार सीमेंट, नॉर्थ ईस्ट में मार्केट लीडर है. खबर है कि अडानी ग्रुप ने इस डील का आकलन करने के लिए कंसल्टेंसी फर्म अर्न्स्ट एंड यंग (EY) को नियुक्त किया है. यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है. स्टार सीमेंट के शेयर बुधवार को 14 फीसदी तक चढ़ गए थे. हालांकि यह शेयर 5.86% चढ़कर 207 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, अंबुजा सीमेंट के शेयर मामूली गिरावट के साथ 564.80 रुपये पर बंद हुए.
नॉर्थ की बड़ी कंपनी है स्टार सीमेंट अंबुजा सीमेंट के शेयर पिछले पांच दिन के दौरान 9 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े हैं. अडानी ग्रुप तेजी से अपने सीमेंट कारोबार का विस्तार कर रहा है. जिसके तहत स्टार सीमेंट्स को खरीदने की बात सामने आई थी. यह कंपनी पूर्वोत्तर की एक प्रमुख सीमेंट कंपनी है. इसकी स्थापित क्षमता 7.7 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है. कंपनी के पास मेघालय में एक प्लांट और चार एक्स्ट्रा ग्राइंडिंग यूनिट्स है. कंपनी की योजना 2030 तक अपनी प्रोडक्शन क्षमता को 25 एमटीपीए तक बढ़ाने की है. अगर अडानी ग्रुप इसे खरीदतेी है तो पूर्वोत्तर में अंबुजा की स्थिति और मजबूत होगी.
अडानी ने 2022 में खरीदी थी अंबुजा कंपनी अडानी समूह ने साल 2022 में होल्सिंग ग्रुप से अंबुजा सीमेंट और एसीसी को 6.4 बिलियन डॉलर में खरीदकर सीमेंट सेक्टर में कदम रखा था. इसके बाद ग्रुप ने सांघी सीमेंट को 5185 करोड़ रुपये में और 10422 करोड़ रुपये में पेन्ना सीमेंट को खरीदा. कंपनी ने 2028 तक अपने क्षमता को बढ़ाकर 140 मिलियन टन करने का लक्ष्य तय किया है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.