Russia: रूस में कवि ने पढ़ी ऐसी कविता, कोर्ट ने सुना दी 7 साल की सजा!
Zee News
Russia Poet Punished: रूस में एक कवि को युद्ध के खिलाफ कविता पढ़ना भारी पड़ गया, कोर्ट ने उसे 7 साल की सजा सुना दी. कविता का यह कार्यक्रम सितंबर 2022 में लेखक व्लादिमीर मायाकोस्की के स्मारक के पास हुआ था.
नई दिल्ली: Russia Poet Punished: रूस की एक अदालत ने एक कवि को 7 साल की सजा सुना दी है. उसका गुनाह बीएस इतना था कि उसने रूस-यूक्रेन युद्ध पर एक कविता पढ़ दी थी. कहा जाता है कि कवि दुनिया को सीख देता है, उन्हें नैतिक बातें सिखाता है. मशहूर कवि मुनव्वर राणा कहते हैं कि बचपन में हमारे कस्बे में जब भी कवि सम्मेलन होता तो मां अपने बच्चों को तालीम के लिए स्कूलों में नहीं भेजती थीं, क्योंकि उनका मानना था कि खुद स्कूल उनके यहां कवि सम्मेलन के रूप में चलकर आया है. लेकिन रूस में एक कवि के लिए कविता पढ़ना ही अपराध हो गया.
More Related News