शेख हसीना के लिए फिर बढ़ी मुसीबत, बांग्लादेश में 3 हजार से ज्यादा लोगों को गायब करने का लगा आरोप
Zee News
ढाका के स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में आयोजित एक इवेंट में आयोग के अध्यक्ष रियाटर जस्टिस मैनुल इस्लाम चौधरी ने मुहम्मद यूनुस को यह चांज रिपोर्ट सौंपी. आयोग के मुताबिक 1,676 लोगों के जबरन गायब होने की शिकायत मिली है, जिनमें से अबतक 758 मामलों की चांज हो चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में रह रहीं बांग्लादेश की निर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना पर अब एक और मुसीबत आ खड़ी हुई है. मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने हसीना पर देश से 3,500 लोगों के गायब होने का आरोप लगाया है. जांच में भी यह बात साबित हो चुकी है.
More Related News