इजरायल-गाजा के बाद अब इस देश में छिड़ी जंग, अपने ही मुल्क पर ईरान-रूस से करवाया हमला
Zee News
Syria: ईरान में पिछले कुछ दिनों में हुए हमलों के कारण अलेप्पो शहर पर बशहर -अल-असद का कंट्रोल लगभग समाप्त हो गया है. विद्रोही संगठन ने देश के इस दूसरे सबसे बड़े शहर में स्थित सैन्य अड्डे और इदलिब प्रांत के कई बड़े इलाकों पर कब्जा कर लिया है.
नई दिल्ली: Syria: हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच पिछले 1 साल से जारी जंग अब शांत होने के कगार पर है. पिछले कुछ दिनों से यहां पर सीजफायर का ऐलान किया गया है, हालांकि अब दुनिया में एक और जंग छिड़ती नजर आ रही है. बता दें कि रूस और ईरान के लड़ाकू विमान इस समय सीरिया के 3 शहरों में जमकर तबाही मचा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि इस कार्रवाई में खुद सीरीयाई सेना भी रूस और ईरान के साथ खड़ी है.
More Related News