दक्षिण कोरिया में लगा मार्शल लॉ, क्या उत्तर कोरिया के चक्कर में राष्ट्रपति यून सुक येओल ने लिया ये बड़ा फैसला? जानें- पूरा मामला
Zee News
Martial law imposed in South Korea: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने मंगलवार को एक आपातकालीन राष्ट्रीय संबोधन में मार्शल लॉ की घोषणा की, जिसका सीधा प्रसारण किया गया.
South Korea News: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने मंगलवार को अचानक आपातकालीन स्थिति में राष्ट्र को संबोधन में मार्शल लॉ की घोषणा की. इसका सीधा प्रसारण किया गया. YTN टेलीविजन पर देर रात दिए गए अपने अघोषित संबोधन में येओल ने दावा किया कि वह 'बेशर्म उत्तर कोरिया समर्थक राज्य विरोधी ताकतों' का सफाया कर देंगे.
More Related News