PM Modi in Kuwait: कुवैत की 21% आबादी भारतीय; इस खाड़ी देश में ऐसा क्या, जो जाते हैं इतने सारे इंडियन?
Zee News
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो दिन तक कुवैत यात्रा पर रहेंगे. वे यहां पर भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे. कुवैत में करीब 10 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की आबादी का 21 फीसदी हिस्सा हैं. आइए, जानते हैं कि इनकी वहां कितनी सैलरी है.
नई दिल्ली: PM Modi Kuwait Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हो चुके हैं. वे कुवैत के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने के इरादे से इस दौरे पर गए हैं. यहां पर प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर क्राउन प्रिंस से मुलाकात करेंगे. अरबियन गोल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा, PM मोदी भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे. चलिए जानते हैं कि कुवैत में भारतीयों की आबादी कितनी है, ये कितना कमा लेते हैं