Rukhsana Kausar: वो जांबाज कश्मीरी लड़की, जिसने AK-47 से आतंकी को मार गिराया, श्रद्धा कपूर निभाएंगी रोल!
AajTak
खबरें हैं श्रद्धा कश्मीरी लड़की रुखसाना कौसर के रोल में नजर आ सकती हैं. रुखसाना, जम्मू-कश्मीर के राजौरी की रहने वाली वो जांबाज लड़की है जिसने खूंखार आतंकवादी को मौत के घाट उतारा था. रुखसाना ने घर में घुसे आतंकवादी को AK-47 से गोली मारकर मौत के घाट उतारा था. हाथों में AK-47 बंदूक लिए रुखसाना की फोटो वायरल हुई थी.
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को आपने पर्दे पर कई तरह के रोल्स में देखा होगा. मगर जल्द आप एक्ट्रेस को बहुत अलग रोल में देखेंगे. सिल्वर स्क्रीन पर ऐसा पावरफुल रोल मिलना श्रद्धा कपूर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. सुनने में आया है श्रद्धा बड़े पर्दे पर कश्मीरी लड़की रुखसाना कौसर के रोल में नजर आ सकती हैं.
श्रद्धा बनेंगी रुखसाना कौसर? हालांकि, श्रद्धा के रुखसाना कौसर का रोल करने को लेकर मेकर्स और एक्ट्रेस की तरफ से बयान सामने नहीं आया है. पर फैंस तो अभी से श्रद्धा को कश्मीर की बहादुर लड़की के रोल में देखने के लिए बेताब हो गए हैं. श्रद्धा कपूर को रुखसाना का रोल ऑफर हुआ है. ये बात तो आप जान गए. पर उससे भी ज्यादा जरूरी है ये जानना कि आखिर रुखसाना हैं कौन?
कौन हैं रुखसाना कौसर? रुखसाना कौसर, जम्मू-कश्मीर के राजौरी की रहने वाली वो जांबाज लड़की है, जिसने खूंखार आतंकवादी को मौत के घाट उतारा था. रुखसाना ने घर में घुसे आतंकवादी को AK-47 से गोली मारकर मौत के घाट उतारा था. बात 27 दिसंबर 2009 की है. आतंकियों का एक ग्रुप रुखसाना के घर में घुस गया था. हथियार के दम पर आतंकी घरवालों से बिस्तर, खाने की चीजें मांग रहे थे. जब रुखसाना के पिता ने इससे इंकार किया, तो आतंकी हमलावर हो गए.
खबरों के मुताबिक, रुखसाना बिस्तर के नीचे छिपकर पूरी घटना देख रही थी. पिता को पिटता देख रुखसाना से रहा नहीं गया और एक कुल्हाड़ी लेकर आतंकियों पर हमला किया. एक आतंकी के गले पर वार किया. फिर उसकी AK-47 छीनकर उसे मार गिराया. बाकी के बचे आतंकी डरकर भागे.
बाद में जानकारी मिली कि मारा गया आतंकी लश्कर ए तैयबा का कमांडर अबू ओसामा था. इस हमले में रुखसाना ने एक आंतकी को घायल भी किया था. रुखसाना की बहादुरी ने पीएम मोदी को भी स्तब्ध कर दिया था. उन्होंने देश के नाम अपने संदेश में रुखसाना की तारीफ की थी. रुखसाना को उनकी बहादुरी के लिए कीर्ति चक्र, राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, आस्था अवॉर्ड, सरदार पटेल अवॉर्ड, रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार भी मिला था. हाथों में AK-47 बंदूक लिए रुखसाना की फोटो वायरल हुई थी.
किन मूवीज में दिखेंगी श्रद्धा? श्रद्धा कपूर पहले भी पर्दे पर मजबूत किरदारों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने हसीना पारकर का रोल किया था. इस चुनौती भरे रोल में श्रद्धा कपूर जादू नहीं बिखेर पाई थीं. ना ही श्रद्धा कपूर की एक्टिंग को पसंद किया गया था. मगर फैक्ट ये भी है कि बीते सालों में श्रद्धा कपूर की एक्टिंग स्किल्स में सुधार देखा गया है. तो उम्मीद की जा सकती है श्रद्धा पर्दे पर रुखसाना कौसर के रोल के साथ न्याय करें. श्रद्धा की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. फैंस को स्त्री 2 का इंतजार है. एक्ट्रेस को हालिया रिलीज भेड़िया में कैमियो रोल में देखा गया है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.