Rudi Koertzen Death: जाने-माने अंपायर रूडी कोएर्टजन का कार एक्सीडेंट में निधन, शोक में डूबे फैन्स
AajTak
साउथ अफ्रीका के पूर्व अंपायर रूडी कोएर्टजन का कार क्रैश में निधन हो गया है. यह दर्दनाक हादसा मंगलवार सुबह रिवर्सडेल नामक इलाके में हुआ. 73 साल के रूडी कोएर्टजन ने 331 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की. रूडी के सम्मान में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम अब अगले इंटरनेशनल मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेगी.
साउथ अफ्रीका के पूर्व अंपायर रूडी कोएर्टजन का निधन हो गया है. 73 साल के रूडी कोएर्टजन की मौत की वजह कार क्रैश रही. स्थानीय समाचार रिपोर्ट के मुताबिक रूडी कोएर्टजन केप टाउन से नेल्सन मंडेला बे स्थित अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान जिस कार से वह यात्रा कर रहे थे वह सामने से आते हुए किसी दूसरे वाहन से टकरा गई. हादसा मंगलवार सुबह रिवर्सडेल नामक इलाके में हुआ. इस हादसे में कोएर्टजन के अलावा दो और लोगों की भी मौत हुई है.
रूडी कोएर्टजन का शुमार दुनिया के बेस्ट अंपायर में किया जाता है. वह कई सालों तक आईसीसी के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल थे. रूडी की असामयिक मौत की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. रूडी के सम्मान में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम अब अगले इंटरनेशनल मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेगी.
रूडी के बेटे ने कही ये बात
उनके बेटे रूडी कोएर्टजन जूनियर ने अलगोआ एफएम न्यूज को बताया कि उनके पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. 'कोएर्टजन जूनियर ने कहा, 'वह अपने कुछ दोस्तों के साथ एक गोल्फ टूर्नामेंट में खेलने गए थे और उनके सोमवार को ही वापस आने की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने गोल्फ का एक और राउंड खेलने का फैसला किया जिसके चलते वह एक दिन की देरी से घर वापस आ रहे थे.
वीरेंद्र सहवाग ने रूडी के निधन पर इमोशनल ट्वीट किया है. सहवाग ने लिखा, रूडी कोएर्टजन की फैमिली के प्रति संवेदना. उनके साथ बहुत अच्छे संबंध थे. जब भी मैं तेजतर्रार शॉट खेलता था तो वह मुझे यह कहते हुए डांटते थे कि समझदारी से खेलो, मैं तुम्हारी बल्लेबाजी देखना चाहता हूं.'
सहवाग ने बताया, 'एक बार वह अपने बेटे के लिए एक विशेष ब्रांड का क्रिकेट पैड खरीदना चाहते थे. उन्होंने मुझसे इसके बारे में पूछा. मैंने उन्हें गिफ्ट में पैड दिया जिसे लेकर वह बहुत खुश थे. एक सज्जन और बहुत ही शानदार इंसान. रूडी आपकी याद आएगी.'
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.