![Rohit Sharma T20 WC: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा? चोट पर आया बड़ा अपडेट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/rohit-sixteen_nine.jpg)
Rohit Sharma T20 WC: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा? चोट पर आया बड़ा अपडेट
AajTak
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एडिलेड में प्रैक्टिस के वक्त चोट लग गई थी. जैसे ही यह खबर सामने आई भारतीय फैन्स की चिंता बढ़ गई. अब रोहित शर्मा की चोट पर बड़ा अपडेट आया है.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड से होना है. एडिलेड में होने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम प्रैक्टिस में जुटी है. मंगलवार को इस बीच जब टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी, तब एक बड़ी खबर आई. कप्तान रोहित शर्मा जब प्रैक्टिस कर रहे थे, उस वक्त उन्हें हाथ पर चोट लग गई थी. ऐसे में फैन्स की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन अब रोहित शर्मा की चोट पर ताज़ा अपडेट आया है. एडिलेड में टीम इंडिया जब बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रही थी, उस वक्त रोहित शर्मा बैटिंग करने आए. यहां थ्रो डाउन बॉल खेलते हुए रोहित शर्मा की बांह में बॉल लग गई, जिसके बाद वह दर्द से कराहने लगे थे. हालांकि, इसके बाद उन्हें बर्फ लगाई गई और कुछ देर के ब्रेक के बाद वह फिर से बल्लेबाजी करने लगे.
Here’s Rohit batting in the nets after the injury scare. The ice pack did the trick pic.twitter.com/71Qws06XLl
जब रोहित शर्मा को चोट लगी और वह दर्द से कराहे, उसी वक्त चोट लगने की खबर सामने आई और सोशल मीडिया पर फैन्स ने चिंता व्यक्त की. हालांकि, रोहित ने फिर से बल्लेबाजी की है और फैन्स को उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे और टीम की कप्तानी करेंगे.
बल्लेबाजी में फेल, लेकिन कप्तानी में कमाल गौरतलब है कि रोहित शर्मा खुद इस टी-20 वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस टूर्नामेंट की पांच पारियों को देखें तो पाकिस्तान के खिलाफ 4, नीदरलैंड्स के खिलाफ 53, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15, बांग्लादेश के खिलाफ 2 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 रनों की पारियां खेली हैं. ऐसे में अब उम्मीद है कि रोहित शर्मा सेमीफाइनल और फाइनल जैसे बड़े टूर्नामेंट में कुछ कमाल करेंगे.
टीम इंडिया पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में कोई आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा ले रही है. ऐसे में उम्मीद है कि उनकी कप्तानी में चमत्कार होगा और वह भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जितवा पाएंगे. रोहित शर्मा ने भारत के लिए 50 टी-20 मैच में कप्तानी की है, इनमें से भारत को 39 में जीत और 11 में हार मिली है.
सेमीफाइनल का अपडेट-
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.