Rohit Sharma New Car: कप्तान रोहित शर्मा ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत जान होंगे हैरान
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नई गाड़ी खरीदी है. इस कार की कीमत करोड़ों में है. रोहित शर्मा इस वक्त मोहाली में हैं, जहां भारत को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेलना है.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जब से फुलटाइम कप्तानी संभाली है, तभी से सिर्फ जीत ही जीत हासिल कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट में अब रोहित शर्मा का दबदबा है, वही तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए हैं. इस बीच टीम इंडिया के नए कप्तान ने नई गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा ने नई Lamborghini Urus खरीदी है. खास बात यह है कि इसका कलर टीम इंडिया की टी-शर्ट से मिलता हुआ ब्लू ही है. रोहित शर्मा की इस नई गाड़ी की कीमत 3.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. रोहित शर्मा को गाड़ियों का काफी शौक है यह हर किसी को पता है. लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान के गैराज में इस नई शानदार गाड़ी की भी एंट्री हुई है. रोहित शर्मा ने अपनी इस नई गाड़ी में कुछ नए फीचर्स भी जुड़वाएं हैं, जो उनकी पसंद के हैं.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.