
Rohit Sharma, IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी की टीम से खेलेंगे रोहित शर्मा? IPL से पहले चेन्नई टीम से आया बड़ा बयान
AajTak
IPL 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुआ. मगर इसी बीच मुंबई इंडियंस को 5 बार चैम्पियन बनाने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा काफी चर्चाओं में हैं. रिपोर्ट्स ने यह भी कहा कि रोहित ट्रेड विंडो के तहत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में जा सकते हैं.
Rohit Sharma Future after IPL auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुआ. अब टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आईपीएल का अगला सीजन मार्च और मई के बीच खेला जा सकता है. मगर इसी बीच मुंबई इंडियंस को 5 बार चैम्पियन बनाने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा काफी चर्चाओं में हैं.
मुंबई फ्रेंचाइजी ने हाल ही में रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है. ऐसे में अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या ट्रेड विंडो के तहत रोहित मुंबई टीम को छोड़ देंगे? इसी बीच कुछ फैन्स और मीडिया रिपोर्ट्स ने यह भी कहा कि रोहित ट्रेड विंडो के तहत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में जा सकते हैं.
रोहित को लेकर चेन्नई फ्रेंचाइजी का बड़ा बयान
चेन्नई टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे हैं. मगर इन सभी खबरों के बीच चेन्नई फ्रेंचाइजी ने इस तरह की खबरों को खारिज कर दिया. फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने नीलामी के बीच में कहा कि उनकी टीम रोहित को लेने के मूड में नहीं है. यह सभी खबरें अफवाह हैं.
विश्वनाथन ने कहा, 'सैद्धांतिक रूप से हम खिलाड़ियों का ट्रेड नहीं करते हैं और हमारे पास मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड करने के लिए खिलाड़ी भी नहीं हैं. हमने उनसे संपर्क नहीं किया है और हमारा इरादा भी नहीं है.' उन्होंने उन मीडिया रिपोर्टों को बकवास बताया कि चेन्नई टीम एमआई खिलाड़ियों को व्यापार करना चाह रही है.
रोहित, सूर्या और बुमराह नहीं छोड़ रहे मुंबई टीम

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.