
Rohit Sharma Ind Vs SA T20: मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा ने बनाया ये रिकॉर्ड, कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा
AajTak
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. रोहित शर्मा 400 टी-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 मैच में रोहित ने अपने नाम यह रिकॉर्ड किया.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में सीरीज़ का दूसरा टी-20 मैच खेला गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा यहां टॉस हार गए और भारत को पहले बैटिंग करनी पड़ी. रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया है, वह टी-20 फॉर्मेट में 400 या उससे अधिक मैच खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा का यह 400वां टी-20 मुकाबला है, जिसमें इंटरनेशनल और अन्य लीग/फ्रेंचाइजी टी-20 मैच शामिल हैं. रोहित शर्मा 400 या उससे अधिक टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के नौवें क्रिकेटर बने हैं. सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के किरोन पोलार्ड के नाम है, जिन्होंने 614 टी-20 मैच खेले हैं.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 लाइव रोहित शर्मा के नाम गुवाहाटी टी-20 मैच से पहले 399 टी-20 मैच में 10544 रन दर्ज हैं. उनका औसत 31 से अधिक का है, रोहित के नाम टी-20 में 6 शतक दर्ज हैं. इनमें से चार शतक को इंटरनेशनल क्रिकेट में ही आए हैं.टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच • किरोन पालोर्ड: 614 मैच • ड्वेन ब्रावो: 556 मैच • शोएब मलिक: 481 मैच • क्रिस गेल: 463 मैच • सुनील नरेन: 435 मैच • रवि बोपारा: 429 मैच • आंद्रे रसेल: 428 मैच • डेविड मिलर: 402 मैच • रोहित शर्मा: 400 मैच रोहित शर्मा ने अपने टी-20 करियर में भारत, भारत-ए, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई, मुंबई इंडियंस के लिए टी-20 मैच खेले हैं. टीम इंडिया के लिए उनके नाम 140 मैच में 3684 रन दर्ज हैं, इसमें 4 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित शर्मा के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 मैच दिनेश कार्तिक ने खेले हैं, जिनके नाम 368 मैच दर्ज हैं. दिनेश कार्तिक ने इसमें 6864 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 27 का रहा है. महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के नाम भी 50 से अधिक मैच दर्ज हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.