Rohit Sharma Crying T20 WC: हार के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, डगआउट में निकले आंसू, कोहली भी निराश
AajTak
भारत की इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में काफी बुरी हार हुई है. इंग्लैंड ने 10 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैच के बाद भावुक हो गए.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है. इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है, मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इमोशनल हो गए. रोहित शर्मा को डग आउट में भावुक होते हुए देखा गया, जहां वह अपने आंसू साफ कर रहे थे.
सेमीफाइनल की पूरी अपडेट के लिए क्लिक करें
मैच खत्म होने के बाद जब टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड टीम से हाथ मिलाकर अपने डगआउट में पहुंचे, तब रोहित शर्मा भावुक हो गए. काफी देर तक रोहित शर्मा को राहुल द्रविड़ के साथ बात करते हुए देखा गया. दोनों ने कुछ देर बात की और उसके बाद रोहित शर्मा भावुक हुए, जहां कोच राहुल द्रविड़ उन्हें संभालते हुए नज़र आए.
.@ImRo45 🥹😭pic.twitter.com/H8WSMsK7MS
Another Worst day @ImRo45 💔 pic.twitter.com/5Rv88V4NZ7
It's may be his fault but I can't see him cry. Stay strong Rohit Sharma pic.twitter.com/LqV7rr2BL7