
Rohit Sharma Catch, Ind Vs Wi T20: रोहित शर्मा ने मुश्किल कैच को बनाया आसान, फैन हो गए ट्विटर यूजर्स, Video
AajTak
कोलकाता के ईडन गार्डन्स ग्राउंड में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार फील्डिंग की. वेस्टइंडीज़ की पारी की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा ने शानदार कैच पकड़ा.
Rohit Sharma Catch, Ind Vs Wi T20: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की संभली ही बॉलिंग का नज़ारा देखने को मिला. भारतीय टीम ने इस दौरान अच्छी फील्डिंग भी की, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी में जो कैच पकड़ी उसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. वेस्टइंडीज़ की पारी की आखिरी बॉल पर ओडिएन स्मिथ ने बड़ा शॉट खेला, जो पूरी तरह एलिवेट नहीं कर पाया. बॉल सीधा मिड ऑन के पास गई, रोहित शर्मा पास में थे लेकिन वह पीछे की ओर भागकर गए और कैच को पकड़ लिया. सामने लॉन्ग ऑफ की तरफ से सूर्यकुमार यादव भी दौड़कर आ रहे थे, ऐसे में डर था कि दोनों कहीं टकरा ना जाएं. लेकिन रोहित शर्मा ने शानदार कैच पकड़ी और नीचे गिरने के बाद भी उन्होंने बॉल को संभाले रखा. What a catch by Rohit Sharma. But still some of them have Questioning about his Fitness....🔥😎... Just Hitman things...😍 pic.twitter.com/4cdAce5FXl Adhi Atta.....@ImRo45 🐯 pic.twitter.com/QfW3x12M6U What a catch by captain Rohit Sharma. pic.twitter.com/GBl0btxUcW

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.