
Rohit Sharma Captaincy in T20 World Cup: रोहित शर्मा की कप्तानी की खास बातें: कैसे उन्होंने भारत को 11 साल बाद दिलाई ICC ट्रॉफी?
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी का ऐसा जादू दिखाया कि टीम को चैम्पियन बनाकर ही दम लिया. टीम ने 29 जून को खेले गए रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया है. वर्ल्ड कप के दौरान रोहित की कप्तानी में जुझारूपन, निडरता, आक्रामकता और मुश्किल परिस्थिति में शांत रहकर मैच पलटने वाली काबिलियत दिखाई दी. आइए जानते हैं रोहित की कप्तानी की खास बातें...
Rohit Sharma Captaincy in T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम ने 29 जून को खेले गए रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया है. हालांकि रोहित ने चैम्पियन बनने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया है.
हालांकि, वो टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे. रोहित ने अपनी कप्तानी में 11 साल बाद भारतीय टीम को ICC ट्रॉफी जिताई है. इस खिताब से पहले पिछले एक दशक में भारतीय टीम के लिए ICC टूर्नामेंट में चोकर्स की तरह प्रदर्शन रहा था. टीम इस दौरान 10 ICC टूर्नामेंट में 9 बार नॉकआउट में पहुंची, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत सकी.
मगर इस बार रोहित ने अपनी कप्तानी का ऐसा जादू दिखाया कि टीम को चैम्पियन बनाकर ही दम लिया. इससे पहले रोहित की कप्तानी में ही भारतीय टीम ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन खिताब से चूक गई थी. मगर इस बार रोहित ने टीम को चैम्पियन बना ही दिया.
इस दौरान रोहित की कप्तानी में जुझारूपन, निडरता, आक्रामकता और मुश्किल परिस्थिति में शांत रहकर मैच पलटने वाली काबिलियत दिखाई दी. यह खासियतें रोहित की कप्तानी में पहले भी थीं, लेकिन शायद उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला. मगर इस बार उन्होंने ऐसा जज्बा दिखाया कि किस्मत को भी नतमस्तक कर दिया. आइए जानते हैं रोहित की कप्तानी की खास बातें...
कप्तानी में दिखा जुझारूपन
इस वर्ल्ड कप में रोहित की कप्तानी में एक जुझारूपन दिखाई दिया है. ग्रुप स्टेज से सुपर-8, फिर सेमीफाइनल और फाइनल में उन्होंने हर एक टीम के खिलाफ अपनी कप्तानी में जुझारूपन दिखाया है. ग्रुप स्टेज के मैच अमेरिका में हुए थे, जहां पिच बल्लेबाजी के खिलाफ थी. मगर रोहित ने यहां भी हार नहीं मानी और हर एक टीम के खिलाफ जुझारूपन दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई. पाकिस्तान के खिलाफ 120 रनों का टारगेट तक डिफेंड कर लिया था.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.