
Rohit Sharma Captaincy: क्या हमेशा के लिए गई रोहित शर्मा की कप्तानी या अभी है चांस? 13 महीने का कैसा है ट्रैक रिकॉर्ड
AajTak
भारतीय टीम को अपने ही घर में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टी20 सीरीज से रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी गई है...
Rohit Sharma Captaincy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने इस बार कई कड़े फैसले लेते हुए कुछ स्टार प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया है. बता दें कि यह घरेलू सीरीज 3 जनवरी से शुरू होगी, जिसका पहला टी20 मैच मुंबई में खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने टी20 सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत को बाहर किया है. रोहित की जगह टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी गई है. जबकि सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है.
टी20 सीरीज से रोहित-कोहली को दिया आराम
ऐसे में फैन्स के मन में अब यह सवाल गूंज रहा होगा कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी हमेशा के लिए चली गई है? या फिर अगली न्यूजीलैंड सीरीज में एक बार फिर रोहित टी20 में कप्तानी करते दिखेंगे? इन सवालों के जवाब आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हैं. ना ही बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में इन सभी को बाहर करने का कारण तो नहीं बताया है, लेकिन समझा जाता है कि कोहली और रोहित को आराम दिया गया है. जबकि राहुल खराब फॉर्म के चलते बाहर किया गया.
टी20 में रोहित की कप्तानी हमेशा के लिए गई है या नहीं? इसका पता तो न्यूजीलैंड के खिलाफ अगली सीरीज में ही चल सकेगा. यदि अगली सीरीज में रोहित के फिट होने के बावजूद हार्दिक को कप्तान बनाया जाता है, तो समझ सकते हैं कि रोहित का पत्ता कट गया है. मगर फिलहाल की स्थिति में यह कहना गलत होगा, क्योंकि इससे पहले भी रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या समेत बाकी कप्तान बनते रहे हैं.
#TeamIndia squad for three-match ODI series against Sri Lanka.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/XlilZYQWX2

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.