
Rohit Sharma: '5 शतक बनाए लेकिन क्या हुआ...', भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का छलका दर्द
AajTak
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. रोहित ने अपने खिलाड़ियों को खास सलाह दी. रोहति ने कहा कि प्लेयर्स नंबर्स पर ध्यान देने के बजाय अपने खेल पर हमेशा ध्यान दिया करें.
भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. वहीं बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम की कमान संभाल रहे हैं.
देश की कप्तानी करना बड़ा सम्मान: रोहित
इस मुकाबले के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लीडरशीप रोल को लेकर बड़ा बात कही है. रोहित ने सलाह दी कि खिलाड़ी नंबर्स पर ध्यान देने के बजाय अपने खेल पर हमेशा ध्यान केंद्रित किया करें. रोहित शर्मा ने उदाहरण दिया कि उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में पांच शतक लगाए थे, लेकिन टीम जीत नहीं पाई थी.
Stage set for an action-packed 5-match Test series 🔥 It's ACTION time in Hyderabad 🤝 Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Hj8FfRulXq
रोहित ने जियो सिनेमा पर दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत में कहा, 'जब मेरे पास टीम का नेतृत्व करने का अवसर आया, तो मैं काफी उत्साहित था. वैसे मैं पिछले 7-8 साले के दौरान मैं निर्णय लेने वाले कोर ग्रुप का हिस्सा रहा हूं. मैंने कुछ मौकों पर विराट कोहली की अनुपस्थिति में नेतृत्व किया था. जाहिर तौर पर अपने देश की कप्तानी करना एक बड़ा सम्मान है. आप जानते हैं, मैंने कई महान खिलाड़ियों को देखा है, जिन्होंने अपने तरीके से कप्तानी की है. इसलिए उनके साथ खेलना बड़े सम्मान की बात है.'
रोहित ने आगे कहा, 'मैं कुछ बदलाव लाना चाहता था. खिलाड़ी मैदान पर जाकर पूरी आजादी से खेल रहे हैं, यह क्रिकेट का सांख्यिकीय पक्ष है. मैं इसे इस टीम से पूरी तरह से बाहर निकालना चाहता हूं. लोग नंबर्स को नहीं देख रहे हैं. लोग उनके व्यक्तिगत स्कोर को भी नहीं देख रहे हैं. भारत में हम नंबर्स और उस सब के बारे में बहुत बात करते हैं. मैंने 2019 के क्रिकेट विश्व कप में पांच शतक बनाए लेकिन क्या हुआ उसका, हार गए ना?.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.