
Rohit Sharma: हिटमैन रोहित शर्मा का 'डक' में भी कोई तोड़ नहीं, इस शर्मनाक रिकॉर्ड में भी कोसों आगे
AajTak
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3443 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सबसे ज्यादा 4 शतक भी इनके ही नाम हैं. मगर रोहित के नाम एक ऐसा भी शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, जो कोई भी बल्लेबाज नहीं बनाना चाहता है. रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इस रिकॉर्ड को और भी मजबूत किया है...
Rohit Sharma: क्रिकेट जगत में हिटमैन के रूप में पहचाने जाने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में अब तक सबसे ज्यादा 3443 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जबकि सबसे ज्यादा 4 शतक भी इनके ही नाम हैं.
मगर रोहित के नाम एक ऐसा भी शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, जो कोई भी बल्लेबाज नहीं बनाना चाहेगा. यह रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बार शून्य यानी डक पर आउट होने का है. रोहित सबसे ज्यादा 8 बार डक पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं.
रोहित के बाद दूसरे नंबर पर केएल राहुल
वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार (1 अगस्त) को खेले गए टी20 मुकाबले में रोहित मैच की पहली ही बॉल पर आउट होकर गोल्डन डक के साथ पवेलियन लौटे थे. इस तरह उन्होंने अपने शर्मनाक रिकॉर्ड को और भी मजबूत किया है. उनके बाद दूसरे नंबर पर काबिज भारतीय केएल राहुल हैं, जो रोहित से काफी पीछे हैं. राहुल अब तक 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं. इस तरह इस रिकॉर्ड के शीर्ष पर रोहित बाकी सभी से कोसों दूर हैं.
सबसे ज्यादा 'डक' वाले टॉप-2 भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा - 8 डक केएल राहुल - 4 डक

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.