
Rohit Sharma: श्रीलंका पर टूट पड़े रोहित शर्मा, बनाए ताबड़तोड़ 83 रन, मिस हुआ ये रिकॉर्ड
AajTak
कप्तान रोहित शर्मा ने चोट के बाद मैदान पर वापसी की और श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में कमाल की पारी खेली. वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना अच्छा संकेत है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया ने दमदार शुरुआत की है. गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली. रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए और अपने शतक से चूक गए. रोहित ने जिस तरह बल्लेबाजी की, उससे लग रहा था कि वह शानदार सेंचुरी जड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 67 बॉल में 83 रन बनाए, इसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. रोहित ने करीब 125 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और श्रीलंका के बॉलर्स को छकाए रखा. भारत की बल्लेबाजी जब शुरू हुई, उसके बाद से ही रोहित शर्मा ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए और लगातार बाउंड्री लगाईं.
चोट के बाद वापसी कर रहे थे रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ में लगी अंगूठे की चोट के बाद रोहित शर्मा वापसी कर रहे थे. इस साल के आखिर में भारत को घर में ही वनडे वर्ल्ड कप खेल रहा है, ऐसे में रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थीं. रोहित के बल्ले से एक लंबे वक्त से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी. ऐसे में अब कप्तान ने दमदार वापसी के साथ फॉर्म में लौटने का भी ऐलान कर दिया है.
Captain @ImRo45 departs after a fine knock of 83 off 67 deliveries. Live - https://t.co/MB6gfx9iRy #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/TsA1eBGJiO
रोहित शर्मा का आखिरी वनडे शतक 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था, तब उन्होंने 119 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद रोहित शर्मा वनडे में बड़ी पारी के लिए तरस रहे थे, हालांकि इस शतकीय पारी के बाद रोहित शर्मा ने 12 मैच खेले थे और उनमें 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. लेकिन ये इंतजार और बढ़ गया है.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक • सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक • विराट कोहली- 266 मैच, 44 शतक • रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक • रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक • सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.