
Rohit Sharma: जब टूट गया था रोहित शर्मा का दिल, युवराज सिंंह ने दिया सहारा... 2011 वर्ल्ड कप को लेकर छलका दर्द
AajTak
रोहित शर्मा एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं. वैसे रोहित शर्मा की कप्तानी की असली परीक्षा वनडे वर्ल्ड कप में होगी. जब भारत ने पिछली बार वर्ल्ड कप जीता था, तो रोहित उस टीम का पार्ट नहीं थे. 2011 वनडे वर्ल्ड कप से बाहर रहने की टीस रोहित शर्मा के दिल में अब भी है. तब रोहित को युवराज सिंह ने काफी सांत्वना दी थी. ये बात एक इंटरव्यू में सामने आई है.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगले तीन महीने काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं. टीम इंडिया सबसे पहले 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भाग लेगी. इसके बाद उसे वनडे वर्ल्ड कप में भी शिरकत करना है. पाकिस्तान की आधिकारिक मेजबानी में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. जबकि वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत की मेजबानी में ही आयोजित होने जा रहा है.
रोहित पर होगा करोड़ों लोगों की उम्मीदों का बोझ!
एशिया कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कई अहम बातें कही हैं. 36 साल के रोहित के कंधों पर एक अरब से अधिक लोगों की उम्मीदों का बोझ रहने वाला है. रोहित शर्मा भी स्वदेश में होने वाले वर्ल्ड कप से जुड़े भारी दबाव को समझते हैं, लेकिन वह खुद को बाहरी बातों से दूर रखना चाहते हैं.
रोहित ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं खुद को सहज रखूं और उन बाहरी चीजों के बारे में चिंता नहीं करूं जो सकारात्मक या नकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं. मैं उस स्टेज में जाना चाहता हूं, जिसमें मैं 2019 वर्ल्ड कप से पहले था. मैं मानसिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में था और टूर्नामेंट के लिए काफी अच्छी तैयारी की थी. मैं इसे वापस लाना चाहता हूं और मेरे पास ऐसा करने के लिए समय है. उन चीजों को दोहराने की कोशिश कर रहा हूं जो एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में उस वर्ल्ड कप से पहले मैं कर रहा था.'
एशिया कप के लिए सभी 6 टीमें घोषित... देखिए भारत-पाकिस्तान में कौन है मजबूत
रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड 2019 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच शतक लगाए थे. इसके साथ ही रोहित ऐसे बल्लेबाज बन गए थे, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के किसी एक संस्करण में 5 शतक जड़े. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोका था. रोहित ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पछाड़ दिया था, जिन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाए थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.