
Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया पर टूट पड़े कप्तान रोहित शर्मा, छक्कों की बरसात कर बना डाला महारिकॉर्ड
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला. रोहित ने महज 20 बॉल पर ही नाबाद 46 रन बना दिए. इस तूफानी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में आयोजित दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला. रोहित ने महज 20 बॉल पर ही 46 रन बना दिए, जिसमें चार छक्के और इतने ही चौके शामिल थे. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम छह विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही. रोहित शर्मा ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
दरअसल, 34 साल के रोहित शर्मा अब न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरे टी20 से पहले रोहित और गुप्टिल दोनों के ही नाम पर 172 सिक्सर्स दर्ज थे. रोहित शर्मा ने भारतीय पारी के पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाकर गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सिक्स:
रोहित शर्मा (भारत)- 138 मैच, 176 छक्के
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)- 121 मैच, 172 छक्के
क्रिस गेल (विंडीज)- 79 मैच, 124 छक्के

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.