
Road Safety World Series: घटिया ओवर से कीमती विकेट तक, सचिन की सलाह और इरफान ने कर दिखाया कमाल
AajTak
इंडिया लीजेंड्स की ओर से आर विनय कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, इरफान पठान सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 48 रन दिए और एक विकेट लिया.
इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रनों से शिकस्त दी. सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व वाली इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम 6 विकेट पर 206 ही रन बना सकी. इंडिया लीजेंड्स की ओर से आर विनय कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, इरफान पठान सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 48 रन दिए और एक विकेट लिया. इरफान पठान का पहला ओवर तो 11 गेंदों का रहा. उन्होंने खुद माना कि ये उनका अब तक का सबसे घटिया ओवर था. हालांकि कप्तान सचिन तेंदुलकर की सलाह के बाद इरफान ने वापसी की और अपने कोटे के 4 ओवर पूरे किए. “I won’t lose faith in just one bad over” and you will win it for us said @sachin_rt paaji after the worst first over I ever bowled. Great win guys👏👏 इरफान पठान ने ओवर की पहली गेंद लेगबाई के लिए गई. दूसरी गेंद पर चौका लगा. तीसरी गेंद डॉट रही. इसके बाद उन्होंने लगातार 2 गेंदें वाइड फेंकी. फिर चौथी गेंद पर चौका लगा. उन्होंने इसके बाद वाइड गेंदों की हैट्रिक लगा दी. पांचवीं गेंद पर 1 रन दिए और आखिरी बॉल पर चौका खाया. इस तरह अपने पहले ओवर में इरफान ने 19 रन लुटाए.
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.